देहरादून। स्वास्थ्य सचिव की पत्नी के अशोभनीय व्यवहार और स्वास्थ्य महकमें के अधिकारियों की तानाशाही से आहत दून अस्पताल की महिला डॉक्टर निधि के इस्तीफे की खबर पर हरकत में आए शासन ने मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद डॉ. निधि के स्थानांतरण को निरस्त कर दिया है। डॉ. निधि ने अपने रूख से यह साफ कर दिया था कि जब उन्होंने कोई गलती नहीं की है तो वह ना तो किसी से माफी मांगेगी और न झुकेंगी। (विस्तृत खबर दून वैली मेल में पढ़िए)