देहरादून। जोगीवाला चौकी में चोरी के आरोप में पकडी महिला के साथ मारपीट कर घायल करने के मामले में डीआईजी ने स्पष्टीकरण मांगा है।
उल्लेखनीय है कि मंत्रा अपार्टमेंट निवासी देवेन्द्र ध्यानी ने नेहरू कालोनी थाने में अपने घर में चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करायी थी। पुलिस ने 14 मई का मुकदमा 16 मई को दर्ज कर देवेन्द्र के घर पर काम करने वाली मंजू को हिरासत में ले लिया और जोगीवाला चौकी के अन्दर उसके साथ मारपीट की गयी और महिला को गम्भीर रूप से घायल किया गया जिसको परिजनों ने केरोनेेशन अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर उसकी हालत चिन्ताजनक बनी हुई है। मामले के संज्ञान में आते ही डीआईजी/एसएसपी जन्मेजय खंडूडी ने जोगीवाला चौकी प्रभारी दीपक गैरोला को निलंबित कर दिया और मामले की जांच सीओ अनिल जोशी को सौंप दी गयी। वहीं आज इस मामले में डीआईजी गढवाल रेंज करन सिंह नग्नयाल ने भी एसएसपी देहरादून से स्पष्टीकरण मांगा तो उन्होंने डीआईजी को बताया कि मामले की गम्भीरता को देखते हुए उन्होंने चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया तथा मामले की जांच सीओ नेहरू कालोनी अनिल जोशी को सौंप दी गयी है। वहीं सीओ अनिल जोशी से फोन पर सम्पर्क करने पर उन्होंने बताया कि वह दो दिन से हाईकोर्ट नैनीताल में आये हुए हैं तथा यहां से वापस जाकर मामले की जानकारी जुटायेंगे।