कैबिनेट मंत्री ने किया आपदा प्रभावित गांवों का दौरा

0
453

नरेंद्र नगर। कैबीनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने नरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र में अतिवृष्टि से प्रभावित गांव का दौरा किया। उन्होंने अधिकारियों को आपदा प्रभावित क्षेत्रों में सभी बुनियादी सुविधाएं जल्द से जल्द सुचारू रूप से करने के निर्देश दिए।
विदित हो कि 24 अगस्त की रात्रि अतिवृष्टि से दोगी व धमानस्यू पट्टी के कई गांव में भारी नुकसान हुआ था। कई गांवों के रास्ते और खेत पानी में बह गए थे। कई घरों को भी नुकसान पहुंचा था। रविवार को कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने विभागीय अधिकारियों के संग आपदा प्रभावित गांवों तिमली, मंजीयाडी, बबलीयाना आदि का दौरा किया। यहां ग्रामीणों से मुलाकात कर हुए नुकसान का जायजा लिया। संबंधित विभागीय अधिकारियों को उन्होंने आपदा से हुई क्षति का आंकलन कर प्रभावितों को मुआवजा देने के निर्देश दिए।
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि प्रभावित ग्रामीणों को फारी राहत मुहैया करा दी गई है। सभी सड़कों पर शीघ्र ही यातायात बहाल हो जाएगा। मौके पर ब्लॉक प्रमुख राजेंद्र भंडारी, उप जिलाधिकारी युक्ता मिश्रा समेत सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here