मोबाइल टावर लगाने के नाम पर लाखों की ठगी, मास्टर माइंड गिरफ्तार

0
344

चम्पावत/देहरादून। मोबाईल टावर लगाने के नाम पर देशभर के लोगों से लाखों रूपयों की ठगी करने वाले अन्तर्राज्जीय गिरोह के मास्टर माइंड को पुलिस ने बिहार से गिरफ्तार कर लिया है। इस बड़ी ठगी में लिप्त एक अन्य आरोपी को पुलिस पूर्व में ही गिरफ्तार कर चुकी है।
जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक चम्पावत लोकेश्वर सिंह ने बताया कि जनवरी 2021 के दौरान कोतवाली चम्पावत में ज्योति नेगी पत्नी गोविन्द सिंह निवासी ग्राम डडाबिष्ट द्वारा तहरीर देकर बताया गया था कि कुछ समय पूर्व उसके भाई चेतन नेगी द्वारा एक अखबार में 110 मोबाइल टावर लगवाने के सम्बन्ध में विज्ञापन देखा गया था। जिसमें लिखे मोबाइल नम्बर पर जब सम्पर्क किया गया तो उसके द्वारा अपना नाम प्रदीप कुमार शर्मा पुत्र राम प्रगट, निवासी आरा मशीन, पुराव, हलुवा बस्ती उत्तर प्रदेश बताकर बताया गया कि हम लोग मोबाइल टावर लगाने हेतु जमीन तलाश रहे है। यदि आप हमें जमीन उपलब्ध कराये तो आपको पैतालिस लाख रूपये दिये जायेगे। जिसके चलते आप सिक्योरिटी हेतु दिये गये खाता संख्या में 2000 रूपये जमा कर दे। जिस पर विश्वास कर मेरे भाई द्वारा ठग के खाते में 2000 रूपये तथा अगल—अलग तारीखों में अलग—अलग खाता न. में कुल पाच लाख पैंतीस हजार आठ सौ पचास रूपये यू.पी.आई. के माध्यम से जमा किये गये। इतने रूपये जमा करने के उपरान्त भी प्रदीप शर्मा द्वारा मोबाइल टावर नही लगाया गया और न ही रूपये वापस लौटाये गये। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर ठगों की तलाश शुरू कर दी। घटना का अनावरण करने हेतू एक पुलिस टीम का गठन किया गया। जांच के दौरान पुलिस टीम को पता चला कि उक्त ठगी की वारदात में सोनू पुत्र स्व. विनोद निवासी ग्राम नारसनकला, थाना मंगलौर, जनपद हरिद्वार शामिल है। जिसे पुलिस ने 15 जून को हरिद्वार से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। साथ ही ठगी की इस घटना मास्टर माइंड की पुलिस ने तलाश शुरू कर दी। ठगी की इस घटना के मास्टर माइंड की तलाश में जुटी पुलिस टीम को इस बीच पता चला कि इस मामले का मुख्य आरोपी सोनू पुत्र शीतल प्रसाद निवासी चंपारण, बिहार है। जिस पर पुलिस ने उसकी धरपकड़ हेतू चम्पारण बिहार में डेरा डाल दिया और उसे बीते रोज पूर्वी चम्पारण बिहार से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त दो मोबाइल फोन, दो सिम कार्ड, आधार कार्ड, दो एटीएम कार्ड व 15 हजार के नगद धनराशि बरामद की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here