हाईकोर्ट पहुंचे कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह

0
168


नई दिल्ली। कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण ने खुद पर लगे आरोपों के खिलाफ अब कानूनी रास्ता अख्तियार कर लिया है। बृजभूषण सिंह ने दिल्ली हाई कोर्ट का रुख करते हुए याचिका दायर की है। बृज भूषण ने अपनी याचिका में हाईकोर्ट से इस्तीफा देने के लिए जबरन वसूली के तहत कानून की प्रक्रिया का दुरुपयोग करने के लिए विनेश फोगट के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है। बृजभूषण ने यह भी मांग की है कि ऐसे सभी व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए दिशा-निर्देश जारी किए जाएं जो यौन उत्पीड़न संबंधी अपराधों का आरोप लगाकर अनुचित दबाव बनाने के लिए सार्वजनिक मंचों का उपयोग कर रहे हैं। यह रिट याचिका पहलवान महिलाओं द्वारा यौन उत्पीड़न कानूनों के पूर्ण दुरुपयोग के खिलाफ दायर की गई है। इससे पहले बृजभूषण शरण सिंह ने सोशल मीडिया पर अपने शुभचिंतकों और समर्थकों से गैरवाजिब टिप्पणियों से दूर रहने का ‘अनुरोध’ किया था। सिंह ने अपने हैंडल से किए गए सिलसिलेवार ट्वीट में कहा ‘अनुरोध, सोशल मीडिया पर कुछ आपत्तिजनक स्लोगन, ग्राफ़िक्स, हैशटैग की जानकारी मिली है। ऐसा कुछ भी जिससे किसी राजनीतिक दल, सामाजिक संगठन, सम्प्रदाय या जाति-धर्म की गरिमा को नुकसान पहुंचे, उसके प्रति मेरी सहमति है। मैं ऐसे पोस्ट और ट्रेंड्स का खंडन करता हूं। मैं दल से बड़ा नहीं हूं, मेरा समर्पण मेरी निष्ठा प्रामाणिक है। मेरे शुभचिन्तक और समर्थक कृपया ऐसे पोस्ट से दूर रहें, लाइक तो क्या कुछ कमेंट भी न करें।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here