बॉबी को नहीं मिली जमानत, कल फिर होगी सुनवायी

0
261

देहरादून। धरना प्रदर्शन व पत्थराव के मामले में गिरफ्तार बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार को जमानत नहीं मिली न्यायालय ने अभियोजन पक्ष को अपना पक्ष रखने के लिए एक दिन का समय ओर दिया।
उल्लेखनीय है अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे बेरोजगार संघ के बैनर तले बेरोजगार युवकों ने गांधी पार्क के बाहर 10 फरवरी को धरना दिया और उसके बाद घंटाघर चौक पर जाम लगा दिया था। जिसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग कर उनको वहां से तितर बितर कर दिया। इस दौरान बेरोजगार युवकों की तरफ से पत्थराव किया गया जिसमें कई पुलिस कर्मी घायल हो गये थे। जिसके बाद पुलिस ने बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार सहित 13 लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ हत्या का प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था। जिसके बाद पुलिस को चकमा देकर बेरोजगार युवकों ने कचहरी पहुंचकर वहां पर धरना शुरू कर दिया। बेरोजगार युवकों के धरने को अधिवक्ताओं ने भी अपना समर्थन दे दिया। इसके बाद राजपुर रोड के दो दुकानदारों ने भी बेरोजगार संघ के लोगों पर उनकी दुकान में तोडफोड करने का मुकदमा दर्ज करा दिया था। इसके साथ ही जिला प्रशासन ने दून में धारा 144 लागू कर दी थी। शनिवार 11 फरवरी को न्यायालय ने 6 लोगों को जमानत दे दी थी। लेकिन जेल में बंद बेरोजगार युवकों ने साफ कह दिया था कि जब तक उनके अध्यक्ष को जमानत नहीं मिल जाती तब तक वह भी बाहर नहीं आयेंगे। वहीं कोतवाली पुलिस ने धारा 144 के उल्लंघन पर छह लोगों को नामजद कर 50 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। अन्य की जमानत के लिए सोमवार को प्रार्थना पत्र न्यायालय में दाखिल किया गया। न्यायालय ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद जमानत पर सुनवायी के लिए आज का दिन तय किया था। आज न्यायालय में अभियोजन पक्ष ने न्यायालय से धारा 307 में रिमांड मांगी और न्यायालय को बताया कि घटना वाले दिन कई पुलिस कर्मी घायल हो गये थे जोकि अस्पतालों में भर्ती हैं। जिसके बाद न्यायालय ने अभियोजन पक्ष से साफ कहा कि वह रिमांड पर सुनवायी नही कर रहे है यहां जमानत पर सुनवायी चल रही है। जिसके बाद दोनों पक्षों को सुनने के बाद न्यायालय ने अभियोजन पक्ष से कहा कि कल तक अपने सारे दस्तावेज न्यायालय में पेश करें कि कौन सा पुलिस कर्मी कौन से अस्पताल में अपना ईलाज करा रहा है। जिसके बाद आज भी बॉबी पंवार व उसके साथियों को जमानत नहीं मिल सकी। इसके लिए कल (15 फरवरी) का समय तय किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here