इंदौर। रामानंद सागर की ‘रामायण’ आज भी लोगों के दिलों में बसी हुई है। इसके हर एक किरदार को खूब प्यार मिला, यहां तक कि लोगों ने शो से जुड़े कलाकारों को भागवान का दर्जा तक दे दिया गया था। इसी शो में अखाड़े से निकलकर फिल्मों और टीवी शो का रुख करने वाले दारा सिंह के हनुमान का रोल आज भी लोगों के जहन में है। आज उनकी पुण्यतिथि पर बीजेपी नेता ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
बीजेपी विधायक कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर लिखा कि पांच सौ कुश्ती मुकाबलों में अपराजित रहने वाले, फ्रीस्टाइल कुश्ती के विश्व चैम्पियन व फिल्म अभिनेता श्री दारा सिंह जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि। बता दें दारा सिंह की आज 11वीं पुण्यतिथि है। 7 जुलाई 2012 के दिन उन्हें दिल का दौरा पड़ा था जिसके बाद उन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उनकी हालत लगातार बिगड़ती चली गई और 12 जुलाई को उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था।