भाजपा को लोकतंत्र में विश्वास नहींः हरीश

0
274

  • केदारनाथ चुनाव में भाजपा शराब व पैसा जेहाद के सहारे

हरिद्वार। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का कहना है कि केदारनाथ उपचुनाव में सामान्य हालात हमारे पक्ष में है तथा कांग्रेस चुनाव जीत रही है। साथ ही उन्होने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि लैंड जेहाद और लव जेहाद वालों ने इस चुनाव में शराब जेहाद और पैसा जेहाद का सहारा लिया है। उनका दांव कितना काम करता है कल पता चल जायेगा।
हरीश रावत ने कहा कि लोगों में भाजपा से उतनी ही नाराजगी थी जितनी बद्रीनाथ चुनाव के दौरान थी। कांग्रेस ने एकजुट होकर काम किया और गांव—गांव और घर—घर जाकर अपनी बात लोगों के सामने रखी। खास कर महिलाओं के सामने क्षेत्र और उनकी निजी समस्याओं के समाधान पर बात की। उनका कहना है कि जनता की नाराजगी के बीच कांग्रेस को उनका समर्थन मिलता दिख रहा है। सामान्य हालात में कांग्रेस की जीत की पूरी सम्भावना है। अगर शराब जेहाद और पैसा जेहाद ने काम नहीं किया तो कांग्रेस की जीत पक्की है। उनका कहना है कि विपक्ष के आक्रमक रवैये के साथ जनता खड़ी दिख रही है। उन्होने कहा कि विपक्ष को अपने इसी आक्रामक रवैये को 2027 तक बनाये रखने की जरूरत है।
निकाय और पंचायत चुनावों के बारे में उन्होने कहा कि भाजपा का लोकतंत्र में कोई विश्वास नहीं है फिर ग्रामीण और पंचायतों में लोकतंत्र की बात तो बहुत दूर की बात है। भाजपा को तो प्रशासकों का शासन ज्यादा रास आता है। यहीं कारण है कि वह निकाय चुनावों को लम्बे समय से टालती चली आ रही है। उन्हे भरोसा नहीं है कि भाजपा जल्द निकाय चुनाव करायेगी या फिर पंचायत चुनाव करायेगी। उल्लेखनीय है कि पंचायतों का कार्यकाल 27 दिसम्बर को पूरा होने जा रहा है। अभी निकाय चुनाव नहीं हो पाये है फिर पंचायत चुनाव भला कैसे समय पर पूरे हो सकेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here