बिना लाईसेन्स घर पर ही चला रहे थे अवैध स्लॉटर, दो गिरफ्तार

0
331


देहरादून। बिना लाईसेंस के घर पर ही अवैध स्लाटर चला रहे दो लोगों को पुलिस ने देर रात गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने कुछ मांस व काटने में किये गये हथियार भी बरामद किये है।
मामला पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार कल देर रात कोतवाली पटेलनगर पुलिस को सूचना मिली कि मुस्लिम बस्ती कारगी निकट कब्रिस्तान के पास अल्लारखा के घर पर गौशाला मे कुछ लोग एक भ्ौंस को काट रहे है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा बतायेनुसार अल्लारखा के घर की गौशाला पर दबिश दी गई। इस दौरान दो व्यक्ति गौशाला मे जानवर को काट रहे थे अचानक पुलिस टीम को देखकर मौजूद दोनो व्यक्ति घबरा गये गौशाला मे एक जानवर के चार पैर, दो सींग, आन्तरिंक अंग व गोस्त और खून गिरा हुआ था। जो कि अल्लारखा के घर की गौशाला पर ही काटा गया था। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर उन्होने अपना नाम सोनू उर्फ फिरोज पुत्र इरफान निवासी डडोली खेडा थाना चिलकाना जनपद सहारनपुर व सुहैल पुत्र अल्लारखा निवासी मुस्लिम बस्ती कारगी निकट कब्रिस्तान थाना पटेलनगर देहरादून बताया। बताया कि हमारे पास भ्ौंस काटने का कोई लाईसेंस नही है आज भी हमने भ्ौंस को काटकर उसका माँस बेचने के लिए काटा था कि आप लोगो ने पकड लिया। पुलिस के अनुसार मौके पर कुल लगभग 85 किलो माँस बरामद हुआ, जिसकी पुष्टि के लिए पशु चिकित्सक को मौके पर बुलाया गया बाद परीक्षण पशु चिकित्सक द्वारा बताया गया कि मौके पर पडा हुआ सींग व गोस्त व पैर भ्ौंस के ही है। जिस पर पुलिस ने बिना लाइसेंंस स्लाटर चलाने के आरोप में दोनो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिनके कब्जे से एक चापड व एक छुरी अवैध बरामद की गयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here