कराची। पाकिस्तान के संस्थापक और प्रथम गवर्नर मोहम्मद अली जिन्ना की मूर्ति को बलूच आतंकियों द्वारा बम से उड़ा दिया गया है। इस घटना को लेकर पाकिस्तान में भारी खलबली मची हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना बीते कल अशांत बलूचिस्तान के शहर ग्वादर में घटित हुई जहां बलूच आतंकियों ने मोहम्मद अली जिन्ना की मूर्ति को विस्फोटक लगाकर उड़ा दिया। बलूच रिपब्लिकन आर्मी के प्रवक्ता अबरार बलूच ने इस घटना की जिम्मेवारी ट्विटर के जरिए ली है। मरीन ड्राइव पर लगी जिन्ना की मूर्ति को बम से उड़ाने वाले पर्यटक के रूप में यहां तक पहुंचे थे।
ऑल इंडिया मुस्लिम लीग के नेता मोहम्मद अली जिन्ना ने 14 अगस्त 1947 को पाक की सत्ता संभाली थी तथा वह पाक के पहले गवर्नर बने थे।