झूठ बोलकर छवि खराब करने का आरोप
जो कहना है पार्टी फोरम में कहे सोशल मीडिया पर नहीं
देहरादून। सोशल मीडिया के जरिए अपने बारे में फैलाई जा रही तमाम खबरों और हाईकमान को दी जा रही गलत जानकारियों से आहत पूर्व नेता विपक्ष और चकराता विधायक प्रीतम सिंह आज मीडिया के सामने आए और दो टूक शब्दों में कहा कि अगर मैंं भाजपा में जाऊंगा तो चोरी—छिपे नहीं जाऊंगा।
प्रीतम सिंह ने आज यह बात प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि उनके ऊपर भितरघात का आरोप लगाकर यह प्रचारित किया जा रहा है कि मेरे कारण ही पार्टी की हार हुई। उन्होंने कहा कि मैंने अगर कभी पार्टी के खिलाफ कहीं कोई बयान दिया हो या फिर किसी अधिकृत पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ कुछ कहा हो तो आरोप लगाने वाले मेरे सामने आए और इसका प्रमाण दें। उन्होंने कहा कि मैं पहले भी यह कह चुका हूं कि मैंने अगर भितरघात की है तो प्रमाण दो मैं राजनीति छोड़ दूंगा, लेकिन पीठ पीछे किसी पर भी कोई आरोप लगाना ठीक नहीं है ऐसे तो कोई भी किसी के बारे में कुछ भी कह देगा तो क्या उसे सच मान लिया जाएगा?
प्रीतम सिंह ने कहा कि पार्टी हाईकमान को उनके बारे में गलत बातें बताकर उनकी छवि खराब की जा रही है। मीडिया में चल रही उनके भाजपा में जाने की खबरों के बारे में उन्होंने कहा कि इन खबरों का आधार क्या है? इन खबरों को कौन फैला रहा है? इसका पता चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं अगर भाजपा में जाऊंगा तो चोरी—छिपे नहीं जाऊंगा। अपने ऊपर लगे आरोपों से आहत दिखे प्रीतम सिंह ने कहा कि जो पार्टी के खिलाफ काम करने वाले हैं उनसे कोई सवाल क्यों नहीं किए जाते। उन्होंने कहा कि झूठ फैलाने से झूठ ही रहता है वह सच नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि जिसे भी मेरे से कोई आपत्ति है मेरे सामने आकर बात करें।
इस अवसर पर पत्रकार वार्ता में मौजूद प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि पार्टी के किसी भी नेता या कार्यकर्ता को अगर किसी बात को लेकर आपत्ति है तो वह कायदे से अपनी बात पार्टी फोरम में रख सकता है। सोशल मीडिया पर किसी पर भी टीका टिप्पणी कर पार्टी अनुशासन को तोड़ने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। पत्रकार वार्ता में पूर्व मंत्री दिनेश अग्रवाल सहित अन्य लोग मौजूद थे।