पौड़ी। अंकिता भण्डारी हत्याकंाड के आरोपियों पर पुलिस को शिंकजा लगातार कसता जा रहा है। पुलिस द्वारा अब इस हत्याकांड के आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्यवाही की जा रही है।यूं तो अंकिता हत्याकांड मामले की जांच एसआइटी टीम द्वारा डीआईजी लॉ एंड आर्डर पी रेणुका देवी के नेतृत्व में की जा रही है। जिसकी मानिटरिंग खुद पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार कर रहे है। लेकिन अब पौड़ी जनपद का कार्यभार संभालते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने इस मामले में तत्परता दिखाते हुये सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी एवं प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मणझूला को आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दे दिये गये है। जिसके तहत पुलिस ने अब आरोपी ं गैंग लीडर पुलकित आर्य, गैंग सदस्य सौरभ एवं अंकित पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।