December 4, 2024100 करोड़ की लागत से ऋषिकेश में बनेगा राफ्टिंग बेस स्टेशन ऋषिकेश में पयर्टन गतिविधियां बढ़ने से आस पास के सम्पूर्ण क्षेत्र में बढेंगे रोजगार के अवसर देहरादून। केंद्र सरकार घारा पूंजीगत निवेश के लिए विशेष सहायता योजना के अंतर्गत ऋषिकेश में आधुनिक राफ्टिंग बेस स्टेशन स्वीकृत किए जाने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय पयर्टन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का आभार व्यत्तQ किया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ऋषिकेश राफ्टिंग के लिए प्रमुख डेस्टिनेशन के रूप में अपनी जगह बना चुका है। अब यहां 100 करोड़ की लागत से राफ्टिंग बेस स्टेशन तैयार किए जाने से, राफ्टिंग गतिविधियों के लिए आधारभूत सुविधाएं विकसित हो सकेंगी। इससे ऋषिकेश में राफ्टिंग गतिविधियां तेज होंगी, जिसका लाभ आस पास के क्षेत्र में पयर्टन गतिविधियां बढ़ने के रूप में मिलेगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस परियोजना के तहत राफ्टिंग केंद्रों पर शौचालय, कपड़े बदलने की सुविधा के साथ ही खानपान की सुविधा भी विकसित की जाएंगी। साथ ही तपोवन क्षेत्र में भीड़—भाड़ कम करने के लिए वैकल्पिक मार्गों का भी निर्माण किया जाना है। इस परियोजना के माध्यम से लगभग 1500 लोगों को रोजगार मिलने का भी अनुमान है। योजना के लिए जमीन उपलब्ध कराने में राज्य सरकार पूरा सहयोग देगी। दो वर्ष की तय समय सीमा में इस कार्य को पूरा किया जाएगा।मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन में उत्तराखंड के लिए विशेष स्थान है। यही कारण है कि केंद्र में मोदी सरकार बनने के बाद उत्तराखंड को हर स्तर पर सहयोग मिल रहा है। चारधाम यात्रा मार्ग, कर्णप्रयाग रेल लाइन से लेकर हमारे प्रमुख तीर्थ स्थलों पर हो रहे विकास कार्य इसके उदाहरण है। अब मोदी जी ने ऋषिकेश के लिए 100 करोड़ रुपए की विकास परियोजना को मंजूरी प्रदान कर, उत्तराखंड के लोगों को एक और उपहार दिया है। इसके लिए उत्तराखंडवासी उनके हमेशा आभारी रहेंगे।
December 4, 2024हरिद्वार। मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे ने जल जीवन मिशन कार्यव्रQम के अंतर्गत निर्मित जमालपुर कलां पेयजल योजना का स्थलीय निरीक्षण किया।आज यहां मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे ने जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत निर्मित जमालपुर कलां पेयजल योजना का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि योजनान्तर्गत गुणवत्तायुक्त पेयजल की आपूर्ति की जाये, पेयजल आपूर्ति में किसी भी प्रकार की समस्या न हो। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि पेयजल आपूर्ति एवं लाइन में किसी भी प्रकार की समस्या आने पर उसे तत्काल दूर करने के लिए टीम तैनात की जाये तथा टीम का सम्पर्क नम्बर भी सार्वजनिक किया जाये। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद के सभी पम्प हाउस की पेयजल गुणवत्ता का तुलनात्मक चार्ट उपलब्ध कराया जाये। इन निर्मित पेयजल टैंकों से पानी की आपूर्ति के बारे में ग्राम वासियों तथा ग्राम प्रधान से जानकारी भी ली गयी, गांव वासियों और ग्राम प्रधान ने बताया कि कहीं कोई परेशानी नहीं है पाइपलाइन में भी कोई दिक्कत समस्या नहीं है अगर कहीं भी कोई लीकेज होती है ती उसको तुरंत ठीक कर दिया जाता है। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत पाइप पेयजल योजना के डब्ल्यूटीपी, इंटेकवेल , सीडब्ल्यूआर, क्लियर वाटर राइजिंगमेन, वितरण प्रणाली, हाउस कनेक्शन और जमालपुर कला के पूर्ण ले—आउट आदि की समीक्षा की। मुख्य विकास अधिकारी ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि जो पुरानी योजनाएं हैं उसका रखरखाव और ऑपरेटर जल संस्थान देख रहा है और जो नई योजनाएं बनाई गई है उसको सम्बन्धित कार्यदायी संस्था देख रही है। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि योजनान्तर्गत अंशदान राशि वसूलने की कार्यवाही की जाये। अधिशासी अभियन्ता जल निगम ने बताया की 500 तथा 4500 किलो लीटर क्षमता के दो टैंक बनाये गये हैं जिनसे 5 हजार परिवारों को कवर किया गया है। इस अवसर पर अधिशासी अभियंता सिविल राजेश कुमार गुप्ता, अधिशासी अभियंता ईएनएम चारु अग्रवाल, एई भूपेंद्र सिंह फर्स्वाण, कांट्रेक्टर सौरभ गोयल, ग्राम प्रधान हरेंद्र सिंह, पीवीडीओ इंदु बाला, वार्ड मेंबर शाहनवाज शाह आदि उपस्थित थे।
December 4, 2024देहरादून। नशे के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सचिवालय कूच किया जहां पर पुलिस ने बैरकेडिंग लगाकर उनको रोक दिया। पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर पुलिस लाईन पहुंचाया।आज यहां पूरे प्रदेश से कांग्रेस कार्यकर्ता बडी संख्या में कांग्रेस भवन में एकत्रित हुए। जहां से उन्होंने युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानू चिब के नेतृत्व में सचिवालय के लिए कूच किया। कांग्रेस कार्यकर्ता जैसे ही सेंट जोजेफ स्कूल के पास पहुंचे तो पुलिस ने बैरकेडिंग लगाकर उनको रोक दिया। वह वहीं धरने पर बैठ गये। उनका कहना था कि पहले उत्तराखण्ड देवभूमि कहलाता था पर्यटन के नाम से जाना जाता था आज भाजपा सरकार ने नौजवानों को नशे में झोंक दिया। पिछले सात साल से भाजपा सरकार की पहचान शराब कारोबार बन गया है। उन्होंने कहा कि पिछले आठ साल से प्रदेश में पुलिस भर्ती नही हुई। आज भाजपा सरकार ने शराब के कारोबार को सबसे ऊपर के पायदान पर लाकर खडा कर दिया है। नौजवान नशे की गिरफ्त में आ गये हैं। आज रोजगार नौजवानों के सामने चुनौती बन गया है। सरकार नौजवानों के हाथों में काम नहीं दे रही बल्कि पूरे प्रदेश में नशे का कारोबार फैलता जा रहा हैं अकेले देहरादून में सौ से अधिक अंग्रेजी शराब के ठेके हैं। इसके साथ ही देसी शराब के ठेके अलग हैं। पहले देहरादून ओएनजीसी, एफआरआई, ओर्डिनेस फैक्ट्री जैसे संस्थानों के नाम से जाना जाता था लेकिन अब प्रदेश को नशे के कारोबार के नाम से जाना जाता है। यह काम नौजवानो को नशे की गिरफ्त में डालने वाली भाजपा सरकार का है। जिसके बाद पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर पुलिस लाईन पहुंचाया।
December 4, 2024प्रतिनिधि मंडल ने की पंचायतीराज सचिव से वार्ता देहरादून। जिला पंचायत अध्यक्षों को पंचायतों का प्रशासक नियुक्त किये जाने का मामला अब सरकार के गले की फंास बनता जा रहा है। ब्लाक प्रमुख और प्रधान अब स्वंय को प्रशासक नियुक्त करने की मांग पर अड़े हुए है। ब्लाक प्रमुख और ग्राम प्रधानों के एक प्रतिनिधि मंडल ने आज पचंायती राज विभाग के सचिव से मिलकर उनके सामने अपना पक्ष रखा जिस पर उन्हे उचित कार्यवाही करने का आश्वासन भी दिया गया है।उल्लेखनीय है कि ग्राम पचंायतो का कार्यकाल बीते 27 नवम्बर को समाप्त होने के बाद सरकार द्वारा 12 जिलों के पंचायत अध्यक्षों को प्रशासक नियुक्त कर दिया गया था। सरकार के इस फैसले से आहत ब्लाक अध्यक्ष व ग्राम प्रधानों के एक प्रतिनिधि मंडल ने अपनी उपेक्षा का आरोप लगाते हुए अपने—अपने क्षेत्र का प्रशासक नियुक्त करने की मांग को लेकर कल मंगलवार को मुख्यमत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की थी। सीएम धामी ने ही उनसे पंचायती राज सचिव चन्द्रेश राज से मिलने को कहा था।ब्लाक प्रमुख संघ के अध्यक्ष महेन्द्र सिंह के नेतृत्व में आज ब्लाक प्रमुख और ग्राम प्रधानों का एक प्रतिनिधि मंडल सचिव चन्द्रेश राज से मिलकर उनके सामने अपना पक्ष रखा और अपने आप को प्रशासक नियुक्त करने की मांग की। महेन्द्र सिंह का कहना है कि इस मुद्दे पर उनकी लम्बी और सकारात्मक वार्ता हुई है तथा इन बातों के दौरान पंचायती राज एक्ट पर भी चर्चा हुई है। उन्होने कहा कि बातचीत सकारात्मक माहौल मे हुई है। तथा उन्हे उम्मीद है कि जल्द ही उन्हे कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है। उनके बयान का अर्थ है कि ब्लाक प्रमुखाें और ग्राम प्रधानों को भी उनके क्षेत्र का प्रशासक नियुक्त किया जा सकता है।यहंा यह भी उल्लेखनीय है कि जिला पचायत अध्यक्षों को प्रशासक नियुक्त किये जाने के बाद ब्लाक प्रमुख तथा ग्राम प्रधानो मेंं भारी नाराजगी है। तथा वह स्वंय को भी प्रशासक बनाने की मांग कर रहे है। जिसे लेकर घमासान मचा हुआ है। इस मुद्दे पर असमंजस में फंसी सरकार आगे क्या फैसला लेती है अलग बात है। लेकिन वह एक भूल सुुधार के लिए क्या एक और गलत फैसला करने जा रही है। क्योकि विपक्ष इसे लेकर पहले ही विरोध कर रहा है।
December 4, 2024गौतमबुद्धनगर। किसान आंदोलन में शामिल होने आ रहे किसान नेता व भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत व अन्य किसान नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। वहीं किसानों की महापंचायत भी शुरू हो गयी है।ग्रेटर नोएडा के ‘जीरो प्वाइंट’ पर हो रही किसानों की महापंचायत में शामिल होने के लिए आ रहे किसान नेता राकेश टिकैत जैसे ही यमुना एक्सप्रेस—वे पर टप्पल थाना क्षेत्र में पहुंचे। वहां पुलिस प्रशासन ने उनकी कार को रोक लिया और राकेश टिकैत को कार से बाहर निकाला। इस दौरान पुलिस और किसान नेताओं के बीच जमकर नोक—झोंक हुई और एक्सप्रेस—वे की एक साइड पूरी तरह से अवरुद्ध कर दी गई। फिलहाल उन्हे टप्पल थाना क्षेत्र में रखा गया है। अलीगढ़ के डीएम और एसपी भी मौके पर मौजूद है।
December 4, 2024देहरादून। जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा कि आईएसबीटी, कारगी, टर्नर रोड का जाम व जलभराव का निदान करना ही है।आज यहां जिलाधिकारी सविन बंसल ने ऋषिपर्णा सभागार में आईएसबीटी में यातायात समस्या के समाधान के सम्बन्ध में रेखीय विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। डीएमने आईएसबीटी पर अनाधिकृतरूप से वाहन खड़े होने पर रेखीय विभागों को लगाई फटकार लगाते हुए तत्काल व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। वहीं सड़क सुधारीकरण एवं डे्रनेज कार्यों में विलम्ब पर डीएम ने कहा बहाने बाजी के स्थान पर धरातल पर दिखना चाहिए सुधार। डीएम ने आईएसबीटी पर अधिक जाम लगने का कारण पूछने पर अधिकारियों ने बताया कि वहां पर वाहनों के सवारी चढाने—उतारने, अनाधिकृत रूप से पार्क होने पर जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। जिस पर जिलाधिकारी ने एसपी यातायात एवं एआरटीओ को निर्देशित किया कि यदि आईएसबीटी के बाहर वाहन खडेघ् पाए जाने पर सबको सीज की कार्यवाही करते हुए रेंजर्स ग्राउण्ड में एकत्रित करें। साथ ही यूटीसी के अधिकारियों को निर्देशित किया कि यह सुनिश्चित करें कि वाहन एन्ट्री एवं एक्जिट गेट का प्रयोग करें तथा परिसर के अन्दर से ही सवारी बैठाएं तथा उतारें। परिसर के बाहर सवारी चढाने—उतारने पर कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। सड़क चौड़ीकरण एवं जलभराव सुधार कार्यों में विलम्बर पर डीएम ने रेखी विभागों की कोई तकरीर नही सुनी। उन्होंने स्पष्ट निर्देशत दिए कि सड़क सुधारीकरण कार्य तत्काल शुरू करें तथा आईएसबीटी पर डे्रनेज कार्यों का सुधार अगली वर्षा से पूर्व किसी भी दशा में करना है, यह अधिकारी सुनिश्चित कर लें । इस दौरान जिलाधिकारी कारगी चौक, आईएसबीटी आदि आसपास के क्षेत्रों में पुलिस के ड्रोन कैमरे के माध्यम से संचालित यातायात व्यवस्था का सजीव प्रसारण देखा। जिलाधिकारी ने पाया कि आईएसबीटी परिसर के बाहर वाहन सड़क पर सवारी उतार और चढा रहें है तथा अनावश्यक वाहन भी सड़क बेतरतीब खड़े पाए गए। जिस पर जिलाधिकारी ने ऐसे वाहनों के विरूद्ध अभियान चलाने के निर्देश सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को दिए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित करें कि निर्धारित स्टापेज पर ही वाहन रूके, अपनी मर्जी से कहीं भी सवारी उतारने व चढाने वालों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करें, परिवहन विभाग एवं आरटीओ। बैठक में सड़क सुधारीकरण को नोडल अधिकारी/उप जिलाधिकारी सदर, अधिशासी अभियंता लोनिवि एवं अन्य अधिकारियों द्वारा किए जा रहे निरीक्षण में कई बिन्दु सामने आए हैं, जिनपर सुधारीकरण की कार्यवाही की जाने हेतु बैठक बुलाई गई। अपर नगर आयुक्त बीर सिंह बुदियाल, नगर मजिस्टे्रट प्रत्युष सिंह, पुलिस अधीक्षक यातायात मुकेश कुमार, अधि.अभि लोनिवि जितेन्द्र कुमार त्रिपाटी, प्रवीण करवाल, जीएम यूटीसी प्रवीन मेहरा, एजीएम के.पी सिंह, राजीव गुप्ता, एनएचआई देहरादून रोहित पंवार,एनएच से नवीन कौशिक आदि उपस्थित रहे।