नई दिल्ली । एयर इंडिया के विमान में बुधवार को आग लगने की खबर सामने आई है। आग लगने के चलते विमान से धुआं निकलने लगा। घटना मसक्ट एयरपोर्ट की है। विमान से अचानक धुआं निकलने पर अफरा-तफरी मई जिसके बाद तुंरत यात्रियों को सुरक्षित बाहन निकाला गया। बताया जा रहा है कि एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट मस्कट से कोचीन के लिए रवाना होनी थी। ये विमान उड़ने को तैयार ही था कि तभी विमान में धुआं निकलते हुए देखा गया। सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालने के बाद इसकी जांच की जा रही है। विमान में 141 यात्री और 6 क्रू मेंबर थे। धुएं के चलते इनमें से 14 घायल हो गए हैं। इस मामले में जानकारी देते हुए बताया गया कि मस्कट अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर बुधवार को एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान से धुंआ निकलने से करीब 14 लोग घायल हो गए। वहीं अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए स्लाइड का इस्तेमाल किया गया। अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों से कहा गया था कि वे इमरजेंसी स्लाइड के जरिए विमान से बाहर निकले। डीजीसीए ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मस्कट एयरपोर्ट के रनवे पर एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान के इंजन नंबर 2 में धुंआ पाए जाने पर सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। इसके बाद अब राहत उड़ान की व्यवस्था की जाएगी।हम घटना की जांच करेंगे और उचित कार्रवाई भी करेंगे।