देहरादून। महिला सहकर्मी से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने मात्र तीन घंटे में ही गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी फरार होने की फिराक में था, जिसे आज न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती शाम लगभग पौने चार बजे थाना डोईवाला पर मोचिको शूज कम्पनी लालतप्पड मे कार्य करने वाली महिला द्वारा तहरीर देकर बताया गया था कि वह मोचिको कम्पनी लालतप्पड मे कार्य करती है। बताया कि वह आज अपने निजि कार्य के कारण कम्पनी मे कार्य हेतू नही जा पायी, इस वजह से उसने अपने सीनियर सहकर्मी आसिफ को छुटृी के सम्बन्ध मे फोन किया, जिस पर आसिफ द्वारा उसे बताया गया कि वह अपने सीनियर से बात कर लेगा। जिसके बाद उसको कम्पनी से फोन आया कि आप आज कार्य पर नही आये। जिस पर उसने फिर आसिफ से बात की तो उसने उसे बात करने के बहाने मोचिको फैक्ट्री गेट पर बुलाया। बताया कि जैसे ही वह वहाँ पहुँची तो आसिफ द्वारा उसका मोबाइल ले लिया गया और कम्पनी के पास ही अपने कमरे में ले जाकर उससे मारपीट करते हुए उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया है। मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गयी। जिसे पुलिस द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद लगभग पौने सात बजे माजरीग्रांट लालतप्पड़ से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी आसिफ खान घटना को अंजाम देकर गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार होकर लालतप्पड से अपने मूल निवास हरदोई जाने की तैयारी मे था। जिसे आज न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।