हादसाः बिजली करंट से 15 लोगों की मौत

0
325

नमामि गंगे सीवरेज प्लांट में हुआ हादसा
20 लोग घायल, दो गंभीर श्रीनगर भेजें
मृतकों में एक सब इंस्पेक्टर, 3 होमगार्ड भी शामिल

चमोली। मानसूनी आपदा की मार झेल रहे उत्तराखंड राज्य के चमोली जनपद में आज हुए एक भीषण हादसे में बिजली करंट लगने से 15 लोगों की मौत हो गई जबकि 20 लोग घायल हो गए जिनमें से गंभीर रूप से घायलों को श्रीनगर मेडिकल कॉलेज शिफ्ट किया गया है। सीएम धामी ने हादसे पर दुख जताते हुए पीड़ितों को अनुमन्य सहायता देने व मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए हैं।
यह दर्दनाक हादसा नमामि गंगे परियोजना के तहत बनाए जा रहे सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में हुआ। इस बड़ी दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद से शासन प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। सीएम धामी ने चमोली जनपद में ही मौजूद स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत को घटनास्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं वहीं एनडीआरएफ और एसडीआरएफ तथा स्थानीय पुलिस प्रशासन रेस्क्यू में जुटा हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात यहां गार्ड की ड्यूटी पर तैनात गार्ड की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई थी। जिसकी तलाश में यहां आज सुबह पहुंचे परिजनों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम जिसमें एक सब इंस्पेक्टर व तीन होमगार्ड कर्मी शामिल थे, घटनास्थल का मौका मुआयना करने पर पंचनामे की कार्यवाही कर रहे थे कि उसी दौरान एक बार फिर बिजली का करंट दौड़ गया और उसकी चपेट में मृतक गार्ड के परिजन व नौ सगे संबंधी भी आ गए। बिजली करंट की तीव्रता क्षेत्र में इतनी बड़ी था कि मौके पर मौजूद 15 लोगों की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई। इस बड़े हादसे की सूचना मिलने पर जो घटनास्थल पर पहुंचा करंट की चपेट में आता गया। गनीमत यह रही कि इस बीच बिजली सप्लाई काट दी गई अन्यथा जो 20 लोग इस हादसे में घायल हुए हैं उनकी भी मौत होना सुनिश्चित थी। कुल मिलाकर इस भयंकर और दिल दहला देने वाले हादसे में 15 लोगों के मरने, जिनमें एक पुलिस सब इंस्पेक्टर व तीन होमगार्ड कर्मी भी शामिल है जिलाधिकारी चमोली द्वारा पुष्टि की जा चुकी है। प्रशासन इस दुर्घटना में 9 लोगों के घायल होने की बात कह रहा है लेकिन स्थानीय रिपोर्टरो द्वारा 20 लोगों के घायल होने की बात कही गई है। वहीं गंभीर रूप से घायल 2 लोगों को एअरलिफ्ट कर श्रीनगर एम्स भेजा गया है।


दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाईः धामी
देहरादून। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हादसे की जानकारी मिलते ही अधिकारियों से घटना का विस्तृत ब्यौरा लिया और मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दे दिए हैं। सीएम का कहना है कि अत्यंत दुखद हादसा है पीड़ितों की हर संभव सहायता की जाएगी। घायलों को अच्छा इलाज मिले इसके निर्देश अधिकारियों को दे दिए गए हैं। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


मृतक की सूची
चमोली। मृतकों में उप निरीक्षक प्रदीप रावत चौकी पीपलकोटी, होमगार्ड मुकंदे राम पुत्र श्यामदास निवासी हरमानी चमोली, होमगार्ड गोपाल पुत्र माधव सिंह निवासी ग्राम रूपा चमोली, होमगार्ड सोबत लाल निवासी ग्राम पाडुली, सुमित पुत्र स्व. चंद्र सिंह अस्वाल निवासी ग्राम रांगतोली, सुरेंद्र पुत्र विजय लाल निवासी हरमानी, देवी लाल पुत्र असील दास निवासी हर्मनी, योगेंद्र सिंह पुत्र महिपाल सिंह निवासी हर्मनी, सुरेंद्र सिंह रावत पुत्र स्व. गोपाल सिंह निवासी हर्मनी, विपिन पुत्र सोबत निवासी पाटोली गोपेश्वर, मनोज कुमार निवासी हर्मनी, सुखदेव पुत्र एलम दास ग्राम रंगतोली चमोली, प्रमोद कुमार पुत्र सुदामा लाल निवासी हर्मनी, दीपू कुमार पुत्र महेंद्र लाल निवासी हर्मनी व महिपाल पुत्र दुर्लप सिंह निवासी ग्राम रंगतोली शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here