समय पूर्व चेतावनी से हुआ नुकसान कम
अब तक 64 लोगों की मौत, रेस्क्यू जारी
सरकार के आपदा प्रबंधन की तारीफ की
देहरादून। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज उत्तराखंड के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण कर आसमानी आफत से हुए नुकसान का जायजा लिया। पत्रकारों से वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि सही समय पर चेतावनी के कारण इस आपदा में अपेक्षा से कम नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि आपदा की इस घड़ी में केंद्र सरकार देवभूमि के लोगों के साथ खड़ी है।
अमित शाह ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा इस आपदा के बारे में 16 अक्टूबर को ढाई बजे ही राज्य सरकार को चेतावनी दे दी गई थी। जिसके कारण समय रहते बचाव राहत कार्यों को दुरुस्त किया जा सका। एसडीआरएफ की टीमों की तैनाती, हेलीकॉप्टरों की उपलब्धता, चारधाम यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रोका जाना, पर्यटकों और प्रांत के लोगों को फोन मैसेज के जरिए सतर्क किया जाना आदि के चलते इस आपदा में बड़े नुकसान से बचा जा सका है। उन्होंने कहा कि इस दौरान एक भी चारधाम यात्री की जान नहीं गई है तथा यात्रा फिर से शुरू हो गई है।
उन्होंने कहा कि अगर पूर्व चेतावनी नहीं होती और सतर्कता नहीं बरती गई होती तो इससे कहीं अधिक जनहानि हो सकती थी। अब तक 64 लोगों की जान जाने की खबर है तथा दर्जन भर लोग अभी लापता है। उन्होंने कहा कि माल के नुकसान को कम किया जाना संभव नहीं था क्योंकि पानी के तेज बहाव को कोई नहीं रोक सकता है। पुलों का टूटना, रेलवे ट्रैक बहना व लोगों के घरों को क्षतिग्रस्त होने से बचा पाना संभव नहीं था। लेकिन बहुत जल्द ही स्थिति सामान्य हो जाने की उम्मीद है। राज्य की तीन सड़कों को छोड़कर बाकी सड़कों पर आवागमन शुरू हो चुका है रेलवे ट्रैक की मरम्मत का काम भी चल रहा है। जो पेयजल लाइनें क्षतिग्रस्त हुई थी वहां पानी की बहाली हो चुकी है। टेलीफोन नेटवर्क को 80 फीसदी तक ठीक किया जा चुका है। जो पावर स्टेशन पानी में डूब गए थे पानी की निकासी होते ही चालू हो गए हैं। उन्होंने एनडीआरएफ,एसडीआरएफ, आइटीबीपी पुलिस प्रशासन और सरकार के आपदा प्रबंधन की तारीफ करते हुए कहा कि सब के सहयोग व सामंजस्य से सबकुछ बहुत जल्द ठीक हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने अभी चंद दिन पहले ही राज्य सरकार को आपदा प्रबंधन के लिए 250 करोड रुपए दिए थे जिनसे अभी काम चल रहा है। केंद्रीय टीम जल्द ही राज्य का दौरा कर नुकसान की समीक्षा करेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई बार सीएम धामी व राज्य के नेताओं से बात कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार राज्य को पूरी सहायता करेगी। उन्होंने कहा कि अभी नुकसान का आकलन किया जा रहा है अब तक 15 सौ लोगों को बचाया जा चुका है तथा 35 सौ लोगों को रेस्क्यू किया गया है। अभी बचाव व राहत कार्य जारी है। उनके साथ इस दौरान राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी, केंद्रीय मंत्री अजय भट,ृ राज्यपाल गुरमीत सिंह तथा सीएम पुष्कर सिंह धामी के अलावा राज्य व केंद्र के कई अधिकारी भी मौजूद रहे।