कार खाई में गिरी, पांच लोगों की मौत

0
956

देहरादून। सड़क दुर्घटना में आज सुबह कार के खाई में गिर जाने से एक ही परिवार के तीन लोगों सहित पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी। सूचना मिलने पर पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच कर शवों को बाहर निकाल अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार आज सुबह थाना त्यूनी पुलिस को सूचना मिली कि पन्द्रानु बानपुर रोड पर एक कार अनियत्रिंत होकर गहरी खाई में जा गिरी है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने तत्काल मौेके पर पहुंच कर देखा तो एक आल्टो कार खाई मे गिरी मिली। जिसमे पांच लोग सवार बताये गए तथा जिनकी मौके पर ही मृत्यू हो गयी थी। इस पर पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए स्थानीय लोगो की मदद से रैस्क्यू कर सभी शवों को खाई से बाहर निकाला व मौके पर ही पंचायतनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतकों के नाम संजय पुत्र स्व. शंकरनाथ निवासी ग्राम बानपुर (पन्द्रानु) थाना त्यूनी, बबली देवी पत्नी संजय, निखिल पुत्र संजय, जगदीश पुत्र दुलाराम व अमित पुत्र किशोरीनाथ निवासी नडुंला थाना चिडगांव जनपद शिमला बताये जा रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here