बड़ी मछलियों पर कब होगी कार्यवाही
पर्चे बना रट्टा मारकर पास होने वाले भी होंगें गिरफ्तार
देहरादून। यूकेएसएसएससी परीक्षा के पेपर लीक मामले में एसटीएफ द्वारा लगातार छापेमारी और गिरफ्तारियों का सिलसिला जारी है। बीती रात एसटीएफ ने काशीपुर में छापेमारी कर एक और युवक को गिरफ्तार किया गया है। इसके बाद अब इस मामले में गिरफ्तार लोगों की संख्या अब 12 हो चुकी है।
बीती रात काशीपुर से गिरफ्तार किये गये महेन्द्र चौहान को न्यायालय सीजीएम कोर्ट नैनीताल में कनिष्ठ सहायक बताया जा रहा है। एसटीएफ द्वारा सबसे पहले जिन लोगों की गिरफ्तारी की गयी थी उनसे पूछताछ में एसटीएफ को एक के बाद एक नये सुराग मिलने शुरू हुए जिनके आधार पर एसटीएफ लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी और उनसे पूछताछ करने में जुटी हुई है तथा दर्जन भर लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। जो इस पेपर लीक मामले में आरोपी है।
पेपर लीक करने वाले और पेपर बेचने वालों के साथ—साथ नकल माफिया और छात्रों के बीच के बिचौलियों की भूमिका निभाने वालों को एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार किया गया है। अभी एसटीएफ द्वारा आयोग के किसी कर्मचारी या अधिकारी तथा पेपर लीक के जरिए परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले किसी भी व्यक्ति को गिरफ्तार नहीं किया गया। एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह के अनुसार अब तक ऐसे 40 के आस—पास परीक्षार्थियों का पता चल सका है जो पेपर लीक का फायदा उठाकर उत्तीर्ण हुए है। उनकी गिरफ्तारी भी तय है। उन्हे किसने पेपर उपलब्ध कराया और कितने पैसों में कराया इसकी जानकारी इन छात्रों से ही मिल सकेगी। इस मामले की पूरी जानकारी तभी मिल सकेगी। कुल मिलाकर अभी इस मामले में बड़ी संख्या में गिरफ्तारियां तय मानी जा रही है। जो इस भर्ती घोटाले को और बड़ा बना सकती है। दूसरा सवाल यह है कि इस पेपर लीक मामले में इसके मुख्य कर्ताओं पर कार्यवाही कब होगी। होगी भी या नहीं यह एक बड़ा सवाल है।