उत्तरकाशी। उस्ताद को शराब पिलाकर भागीरथी नदी में फेंककर उसकी हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने मात्र कुछ घंटो बाद ही गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार बीते रोज शिवराज गुसांई पुत्र मदन ंिसंह निवासी लदाड़ी द्वारा कोतवाली उत्तरकाशी में तहरीर देकर बताया गया था कि उनकी विश्वनाथ स्वीट शाप में काम करने वाला सोबन सिंह पंवार लापता हो गया है। मामले में पुलिस ने गुमशुदगी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी। जांच के दौरान सामने आया कि गुमशुदा सोबन सिंह पंवार को उसके साथ ही होटल में हेल्पर का काम करने वाले महादेव नौटियाल द्वारा 30 तारीख की रात को भागीरथी नदी में फेंक कर मार दिया गया है। जिस पर पुलिस ने आरोपी महादेव को देर रात हिरासत में ले लिया। पूछताछ में महादेव ने बताया कि दुकान में काम करने के दौरान अक्सर सोबन सिंह पंवार उसे काम के लिए डांटता व टार्चर करता रहता था। जिस कारण मैने उसे जान से मारने की ठान ली। योजना के तहत हम दोनों ने शराब पी। जिसके बाद बहाने से मैं उसे लेकर अंगे्रजी शराब के ठेेके उत्तरकाशी लाया वहंा पर हमने और शराब पी जिसके बाद मैं उसे अपने साथ केदारघाट ले गया और उसे नदी में धक्का देकर मार दिया। बताया कि वहंा से मैं अपने घर चला गया और दूसरे दिन मालिक के साथ कोतवाली आकर सोबन सिंह पंवार की गुमशुदगी दर्ज करवा दी। बहरहाल पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।