फर्जी खाता खोलने वाले गैंग के मास्टर माइन्ड सहित 6 गिरफ्तार

0
378

नैनीताल। साइबर फ्राड के लिए साइबर खाता खोलने वाले गैंग के मास्टर माइन्ड सहित पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके कब्जे से कई फर्जी दस्तावेज, मोबाइल, एटीएम, आधार कार्ड, पेन कार्ड सहित कई अन्य चीजे बरामद की गयी है।
जानकारी के अनुसार बीते रोज एसओजी को सूचना मिली कि कुछ लोग बाहरी राज्यों से हल्द्वानी आकर फर्जी आधार बनाकर साइबर ठगी में प्रयुक्त होने वाले फर्जी तरीके से बैंक में खाता खुलवा रहे हैं और उन खातों का इस्तेमाल धोखाधड़ी राशि को इधर—उधर करने में कर रहे हैं। सूचना पर कार्यवाही करते हुए एसओजी व थाना मुखानी पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए बीती रात थाना मुखानी क्षेत्रान्तर्गत स्थित तारा कंपलेक्स के मालिक वीरेंद्र मेहरा पुत्र गोविंद सिंह मेहरा निवासी तारा कंपलेक्स निकट ग्रामीण बैंक चौपला चौराहा के साथ कमरा खुलवा कर देखा गया तो 6 व्यक्ति कमरे में मौजूद मिले उनका नाम पता पूछने एवं तलाशी लेने पर अलग—अलग बैंकों के फॉर्म, आधार कार्ड, स्टांप मोहर, व उघम विभाग के फर्जी रजिस्ट्रेशन व अन्य सामग्री बरामद हुई। पूछताछ में उन्होने अपना नाम मास्टर माइन्ड राघवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रघु पुत्र वीरेंद्र कुमार सिंह निवासी देवरिया मीर थाना देवरिया जिला देवरिया उत्तर प्रदेश, लकी पुत्र विकी निवासी बदरूवन काशीराम कॉलोनी बांग्ला बाजार थाना आशियाना जिला लखनऊ उत्तर प्रदेश, रोहन खान पुत्र समीर खान निवासी ग्राम राजीव गांधी नगर थाना कैंट सदर लखनऊ उत्तर प्रदेश, आकाश सिंह पुत्र संजय सिंह निवासी ग्राम राजीव गांधीनगर थाना कैंट सदर लखनऊ उत्तर प्रदेश, दीपक पुत्र श्याम बाबू निवासी लखनऊ व रॉकी पुत्र स्वर्गीय राजन निवासी बदरुख काशीराम कॉलोनी बांग्ला बाजार थाना आशियाना उत्तर प्रदेश बताया। बताया कि हम लोग फर्जी आधार कार्ड बनाकर उसके आधार पर बाजार की दुकानों की फोटो खींचकर उघम विभाग में फर्जी रजिस्ट्रेशन कराते हैं, और इन्हीं फर्जी प्रमाण पत्रों के आधार पर अलग—अलग बैंकों में खाते खुलवाकर उसका एटीएम, चैकबुक आदि अपने गैग के सदस्य चार्ली उर्फ के.के. को भेजते हैं। जिसमें प्रत्येक करन्ट एकाउन्ट पर एकाउन्ट खोलने वाले व्यक्ति को खाता देने पर 25000 रूपये नगद मिलते हैं तथा बाद में लेन—देन का 10 से 15 प्रतिशत भी मिलते रहता है। अभी तक इस गैग के मास्टर माइन्ड राघवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ रघ्घू द्वारा हल्द्वानी बैक ऑफ बडौदा शाखा कालाढूॅगी रोड में इन्ही फर्जी दस्तावेजों के आधार पर अपने गैंग के सदस्य रोहन खान का खाता खुलवाया गया है, और अन्य सदस्यों के खाते भी आज—कल में खोले जाने थे पुलिस टीम की गिरफ्त में आ गये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here