405 टीन लीसा सहित दो तस्कर दबोचे

0
241

चमोली। बड़ी मात्रा में अवैध वन सम्पदा (405 टीन लीसा) सहित पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त वाहन भी बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार कल देर शाम एसओजी व थाना गैरसैंण पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र में कुछ तस्कर अवैध वन सम्पदा की बड़ी खेप सहित आने वाले है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए एसओजी व पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में संयुक्त चैकिंग अभियान चला दिया गया। इस दौरान संयुक्त टीम को आखड़ गधेरा आदिबद्री के पास एक संदिग्ध ट्रक आता हुआ दिखायी दिया। पुलिस ने जब उसे रोकना चाहा तो चालक सहित दो लोग भागने का प्रयास करने लगे। इस पर उन्हे घेर कर रोका गया। ट्रक की तलाशी के दौरान पुलिस ने उसमें रखे 405 टीन लीसा बरामद किया। जिसकी कीमत 10 लाख रूपये बतायी जा रही हैै। पूछताछ में उन्होने अपना नाम मुकेश जोशी पुत्र वासुदेव जोशी निवासी मोहल्ला गन्ना सेंटर किशनपुर गुरुद्वारा, रामपुर रोड चौकी देवल चौड़ थाना हल्द्वानी जिला नैनीताल व संजय पुत्र अजमेर सिंह निवासी ग्राम छाजपुर खुर्द तहसील बापौली थाना पानीपत जिला पानीपत हरियाणा बताया। बताया कि उक्त लीसे को वह द्वाराहाट से कर्णप्रयाग होते हुए बेचने हेतु पंजाब लेकर जा रहे थे। चालक द्वारा लीसा परिवहन सम्बन्धी कोई भी वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किये जाने पर पुलिस द्वारा दोनो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। तस्करों को गिरफ्तार करने वाली टीम में एसओजी प्रभारी एस.आई. नवनीत भण्डारी, थाना प्रभारी गैरसैंण मनोज नैनवाल, का. आशुतोष (एसओजी) का. रविकान्त (एसओजी) व एसएसआई थाना गैरसैंण विजय प्रकाश शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here