तेज रफ्तार का कहरः सड़क हादसे में 3 युवकों की हुई मौत

0
429

उधमसिंहनगर। जसपुर कोतवाली क्षेत्रांतर्गत बीती देर रात तेज रफ्तार का कहर सामने आया है। यहंा जसपुर बीएसबी इंटर कॉलेज के पास एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
उत्तराखंड में सड़क हादसों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन लोग सड़क हादसों में जान गंवा रहे हैं जबकि मित्र पुलिस रात्री चैकिंग के लगातार दावे कर रही है। पुलिस की रात्री चैंिकंग के बावजूद बीती रात रुद्रपुर के जसपुर कोतवाली क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर जसपुर कोतवाल जगदीश ढकरियाल पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। जिसके बाद घायलों को एंबुलेंस की मदद से हॉस्पिटल में भर्ती किया गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। मृतक शाहरुख, आमिर और खालिद तीनों चांद मस्जिद रहमत नगर जसपुर के निवासी थे। वहीं हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए. पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। जिसके बाद पुलिस पूरी घटना की जांच में जुट गई है।
विदित हो कि राजधानी देहरादून में बीते 11 नवंबर को इनोवा हादसे में 3 युवक और 3 युवतियों की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि, एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। हादसे में सभी की उम्र 19 से 24 साल के बीच थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here