November 10, 2025देहरादून। दिल्ली में लाल किले के पास हुए कार धमाके की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड द्वारा राज्य भर में हाई अलर्ट जारी किया गया है। राज्य के सभी जनपदों में सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत अंतरराष्ट्रीय एवं अंतरराज्यीय सीमाओं, संवेदनशील स्थलों, धार्मिक स्थलों, बाजारों, बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों, मॉल तथा अन्य भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान के निर्देश जारी किए गए हैं।सभी जिला प्रभारियों एवं पुलिस अधिकारियों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने, गश्त एवं चेकिंग बढ़ाने, तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की त्वरित सूचना एवं सोशल मीडिया की लगातार मॉनिटरिंग कर कार्रवाई सुनिश्चित* करने के निर्देश दिए गए हैं।सभी जनपदों में चीता मोबाइल यूनिट्स, पेट्रोल कार्, बम निरोधक दस्ता (Bomb Disposal Squad) तथा डॉग स्क्वाड को सक्रिय कर दिया गया है।*एल इनकी टीमों द्वारा संवेदनशील क्षेत्रों में निरंतर सघन तलाशी एवं चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।राज्य स्तर पर सभी गतिविधियों की निगरानी पुलिस मुख्यालय कंट्रोल रूम से की जा रही है। पुलिस महानिदेशक ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें, शांति बनाए रखें तथा किसी भी संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु या गतिविधि की सूचना तत्काल नजदीकी पुलिस थाने या डायल 112 पर दें। राज्य पुलिस पूर्ण सतर्कता के साथ सुरक्षा व्यवस्था पर कड़ी निगरानी रखे हुए है।
November 10, 2025फॉरेंसिक और आतंकी जांच टीमें मौके पर, कई गाड़ियां जलकर खाक नई दिल्ली। दिल्ली में आज शाम लगभग 6:30 बजे एक कार में बेहद भीषण धमाका हुआ। इस दौरान कई अन्य कारों में भी आग लग गई। इस हादसे की तस्वीरें इतनी भयावह है कि उन्हें देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये हादसा कितना भयानक होगा। हादसे में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है और 14 लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है। LNJP अस्पताल के आधिकारी बयान में 8 लोगों की मौत का जिक्र किया गया है लेकिन दिल्ली पुलिस ने अभी तक 1 व्यक्ति की मौत की ही जानकारी दी है। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम और आतंकवाद जांच टीम भी पहुंच चुकी है। मौके पर दमकल की लगभग 8 गाड़ियां मौजूद हैं।
November 10, 2025देहरादून। निशुल्क चैबर देने सहित विभिन्न मांगों को लेकर अधिवक्ताओं ने दो घंटे तक धरना दिया।आज यहां बार एसोसिएशन के आहवान पर अधिवक्ता ने कार्य से विरत रहकर धरना दिया। अधिवक्ताओं का कहना था कि पुराने जिला जज वाली भूमि को अधिवक्ताओं को आवंटित की जाये तथा नये चैम्बर अधिवक्ताओं को सरकार के द्वारा बनाकर दिये जायें। सम्पर्क करने पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनमोहन कंडवाल ने बताया कि अधिवक्ता काफी समय से मांग कर रहे थे कि कचहरी पुरानी जेल परिसर में जा रही है। जिसमें अधिवक्ताओं के लिए चैम्बर बनाये जाने है। जिसके लिए प्रदेश सरकार को अधिवक्ताओं की स्थिति को ध्यान में रखते हुए चैम्बर बनाकर देने चाहिए। इसके साथ ही जिलाधिकारी पुराने कार्यालय की जमीन भी बार एसोसिएशन को आवंटित करनी चाहिए अपनी इन्हीं मांगों को लेकर आज अधिवक्ताओं ने दो घंटे कार्य से विरत रहते हुए धरना दिया है। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही कल 11 नवम्बर को दोपहर एक बजे तक धरना दिया जायेगा। इसके पश्चात भी अगर उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो कल के धरने के बाद आगे की रणनीति तय की जायेगी।उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा बार एसोसियेशन की मांगों को लगातार अनदेखा किया जा रहा है। कहा कि आज अधिवक्ताओं ने उत्तराखण्ड सरकार के विरोध में साकेंतिक रूप से रोष प्रकट किया है। अगर हमारी सुनवाई नहीं हुई तो हम और उग्र आंदोलन पर बाध्य होगें, जिसमें शहर बंद कराने से लेकर मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जायेगा।इस दौरान अधिवक्ताओं ने कचहरी परिसर के पास धरना दिया। धरने पर बैठने अध्यक्ष मनमोहन कंडवाल, दीपक कुमार, अजय त्यागी, राजेश ममंगाई, विजय भूषण पाण्डे, राकेश गुप्ता, राजवीर सिंह, गोविन्द राम, विपुल नौटियाल, चन्द्रशेखर तिवारी आदि शामिल रहे।
November 10, 2025राज्य हित में कोई घोषणा न करना जनता का अपमान: डॉ. प्रतिमा सिंह देहरादून। राज्य स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उत्तराखंड दौरा निराशाजनक रहा। प्रधानमंत्री ने दौरे के दौरान उत्तराखंड के हित में कोई भी घोषणा न करके उत्तराखण्ड की जनता का अपमान किया है।यह बात आज उत्तराखंड कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. प्रतिमा सिंह द्वारा कही गयी। उन्होने कहा कि उत्तराखंड राज्य विगत कई वर्षाे से दैवीय आपदा के दंश से कराह रहा है उसके विकास के लिए प्रधानमंत्री द्वारा किसी भी पैकेज की घोषणा न करना यह दर्शाता है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उत्तराखण्ड राज्य की पीडा से कोई लेना देना नही है। 2025 के बरसात के मौसम मे आई दैवीय आपदा के बाद प्रधानमंत्री का उत्तराखंड राज्य का यह पहला दौरा था, बेहतर होता कि प्रधानमंत्री आपदा से तबाह हुए जनपदों के विकास के लिए यथोचित धनराशि स्वीकृत करने की घोषणा करते, परन्तु ऐसा न करके प्रधानमंत्री ने उत्तराखण्ड राज्य की सवा करोड जनता का उपहास उड़ाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व में भी जब—जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उत्तराखण्ड आये। उन्होने हमेशा उत्तराखण्ड की उपेक्षा करने का काम किया है। राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती पर उन्होंने उत्तराखण्ड राज्य के हित में कोई भी घोषणा न करके निश्चित रूप से जनभावनाओं पर कुठाराघात करने का काम किया है।डॉ. प्रतिमा सिंह ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा में जबरन भीड़ जुटाने के लिए जिस प्रकार सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया गया वह भी किसी से छिपा नहीं है।उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की जनता को आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास था कि जिस तरह उत्तराखंड की जनता ने लोकसभा चुनाव में भाजपा के 5 सांसदों को विजय दिलाई तथा 2017 और 2022 के विधानसभा चुनाव में दो तिहाई से अधिक बहुमत देकर उत्तराखण्ड राज्य की सत्ता सौंपी उससे लग रहा था कि आपदा ग्रस्त राज्य की आपदा से तबाह हो चुकी परिसंपत्तियों के पुनर्निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उत्तराखंड राज्य हित में केन्द्र सरकार की तरफ से कोई महत्वपूर्ण घोषणा करेंगें, परन्तु ऐसा न करके प्रधानमंत्री ने पुनः एक बार फिर उत्तराखण्ड की जनता को ठगने और छलने का ही काम किया है।
November 10, 2025नेपाल की टिकट रद्द, अब जेल की बुकिंग पक्की! चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर नेपाल भागने की फिराक में थे चोर पिथौरागढ़। चोरी की तीन अलग—अलग घटनाओं का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो शातिरों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास से चुराया गया माल भी बरामद हुआ है। आरोपी एक और चोरी की घटना को अंजाम देकर नेपाल भागने की फिराक में थे।जानकारी के अनुसार बीते 7 नवम्बर को ऐंचोली निवासी देवकी नन्दन भटृ द्वारा कोतवाली पिथौरागढ़ में तहरीर देकर बताया गया कि उनकी हार्डवेयर की दुकान से अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर टैबलेट व नगदी चोरी कर ली है। उसी दिन नाचनी निवासी आनन्द बल्लभ जोशी ने अपनी सिल्थाम स्थित शराब भटृी से 8 केन बीयर, 14 हजार नगद एवं कुछ दस्तावेज चोरी होने की सूचना दी। इसके अतिरिक्त, 8 नवम्बर 2025 को ही अल्मोड़ा निवासी मनोज नेगी ने बिण स्थित शराब भटृी से 2 केस (8 बीयर), नगदी एवं दस्तावेज चोरी होने की तहरीर दी। मामलो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी गयी। चोरों की तलाश में जुटी पुलिस टीम को बीती रात सूचना मिली कि उक्त चोरियों में शामिल चोर क्षेत्र में देखे गये है तथा वह किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस ने बताये गये स्थान ऐंचोली क्षेत्र से दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उन्होने अपना नाम अशोक पुन, पुत्र चन्द्ररूप पुन, निवासी हुमला (नेपाल), व खेमराज पुन, पुत्र रूद्रलाल पुन, निवासी हुमला (नेपाल) बताया। दोनो आरोपियों ने तीनों चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की तथा बताया कि वे चोरी के बाद एक बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम देकर नेपाल भागने की फिराक में थे। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी किया गया सामान बरामद किया है।साथ ही बिना सत्यापन के उपरोक्त दोनों नेपाली आरोपियों को किराये पर रखने पर मकान मालिक महेन्द्र सिंह धोनी निवासी ऐंचोली के खिलाफ 10 हजार का कोर्ट चालान भी जारी किया गया है।
November 10, 2025देहरादून। मुख्य सचिव आनन्द वर्द्धन ने गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस तथा राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा की गई सभी घोषणाओं का प्रथक— पृथक विवरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।आज यहां मुख्य सचिव ने संबंधित सचिवों, विभागाध्यक्षों और जिलाधिकारियों को पूर्ण हो चुकी, गतिमान और किसी विशेष इश्यू के चलते अभी तक प्रारंभ नहीं की जा सकी ऐसी सभी सीएम घोषणाओं तथा गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस तथा राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर की गई सभी घोषणाओं का प्रथक— पृथक विवरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने गतिमान घोषणाओं की भौतिक और वित्तीय प्रगति का अपडेट तीन दिवस की अवधि में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। ऐसी घोषणाएं जिनको किसी भी प्रकार के इश्यू के चलते अभी तक प्रारंभ नहीं किया जा सका उनका विवरण कार्य प्रारंभ न करने का कारण बताते हुए सात दिवस की अवधि में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने निर्देशित किया कि गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस और राज्य स्थापना दिवस पर की गई मुख्यमंत्री घोषणाओं की सूची अलग से तैयार करें तथा उनको उच्च प्राथमिकता में लेते हुए अग्रिम कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। उन्होंने संबंधित विभागों और जिलाधिकारियों को कहा कि ऐसी घोषणाऐं जिनको तत्काल प्रारंभ करने में कोई इशू नहीं है उनके तत्काल प्रस्ताव प्रस्तुत करें। जिन घोषणाओं को प्रारंभ करने में कोई इशू है उनकी समस्या की प्रकृति बताते हुए उचित निराकरण हेतु प्रथम बार विभागीय सचिव स्तर से निस्तारित कराएं यदि सचिव स्तर पर निस्तारण नहीं हो पाता तो उन्होंने उनके स्तर पर निराकरण हेतु प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने सचिव एस एन पांडेय को निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री घोषणाओं की प्रगति तेजी से पूरी हो इसके लिए निगरानी का प्रभावी मेकैनिज्म बनाएं तथा जिन विभागों की जिस घोषणा में प्रगति संतोषजनक न हो उनको व्यक्तिगत अथवा दैनिक रूटीन से अवगत कराते हुए उसकी प्रगति बढ़ाएं। मुख्यमंत्री की कुल 3575 घोषणाओं में से 2215 घोषणाएं पूर्ण हो चुकी हैं, 777 पर कार्रवाई गतिमान हैं तथा 583 घोषणाएं अपूर्ण हैं। बैठक में अपर सचिव नवनीत पांडेय व जगदीश कांडपाल, उपसचिव हीरा सिंह बसेड़ा, आर सी शर्मा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।