देहरादून। श्री गुरु राम राय महाराज जी के महानिर्वान दिवस के उपलक्ष में आज दरबार परिसर में “श्री महाकाल सेवा समिति” द्वारा 15वां रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 107 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया, संस्था के अध्यक्ष श्री रोशन राणा जी ने बताया कि श्री महंत देवेंद्र दास जी के आशीर्वाद के बाद रक्तदान शिविर आरंभ किया गया इसमें पंजाब. चंडीगढ़.रोपड़ और दिल्ली से आई हुई संगतो ने रक्तदान किया ,महापौर सुनील उनियाल गम जी , कैट विधायक सविता कपूर की और अशोक वर्मा जी द्वारा रक्तदान कर्ताओं को मोमेंट तो और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया जिसमें 10 विशेष ब्लड और प्लेटलेट डोनेट करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया जिन्होंने इस डेंगू की महामारी में अपनी जान की परवाह न करते हुए भी औरों को जीवन दान दिया जिसमें दिव्या सेठी, अमित चंद्रा, हिमांशी राणा, मोहित सेठी, राजीव थापा, दीपक वर्मा, विमल ध्यानी, योगेश अग्रवाल जी को सम्मानित किया गया, जिसमें रेड क्रॉस सोसाइटी का भी सहयोग रहा अनिल वर्मा जी और उनकी टीम उपस्थित रही संस्था के बालकिशन शर्मा, संजीव गुप्ता, हेमराज अरोड़ा, राहुल माटा, अतुल प्रजापति, राकेश आनंद, पुनीत जैन, कृतिका राणा, अनुष्का राणा उपस्थिति रहे।