December 6, 2024मंत्री मेरी बात नहीं सुनेंगे तो आगे भी आंदोलन जारी रहेगाः प्रीतम देहरादून। उत्तराखण्ड के मंत्री विधायकों की बात भी सुनने को तैयार नहीं तो वह जनता या आम आदमी की बात क्या सुनेंगे। यह कहना है वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रीतम सिंह का। जो आज इस मुद्दे को लेकर शिक्षा और स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत के आवास पर धरने पर बैठे थे। जहंा से पुलिस उन्हे उठाकर पुलिस लाइन ले गयी। लेकिन इस धरने क बाद भी उनकी मंत्री धन सिंह रावत से न मुलाकात हो पायी और न बात हो सकी।पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और नेता विपक्ष प्रीतम सिंह ने कल ही एलान कर दिया था कि वह अब मंत्री के आवास पर धरना देंगे और फिर भी उनकी बात नहीं सुनी गयी तो वह इस मामले को सत्र के दौरान भी सदन में उठायेंगे। प्रीतम सिंह का कहना है कि वह राज्य की स्वास्थ्या सेवाओं और शिक्षा व्यवस्थाओं पर बात करने के लिए धन सिंह रावत से कई बार मिलने का समय मांग चुके है। लेकिन उनकी बात नहीं सुनी जा रही है। उन्होने पत्रों के माध्यम से भी विभागीय मंत्री को इन समस्याओं से अवगत कराने का प्रयास किया है। किन्तु कोई कार्यवाही नहीं की गयी। ऐसी स्थिति में उनके आवास पर धरना देने पर उन्हे विवश होना पड़ा। उन्होने कहा कि अगर अभी भी मंत्री उनकी बात नहीं सुनेंगे तो आगे भी उनका संघर्ष जारी रहेगा।मंत्री आवास पर उनके साथ कुछ कांग्रेस कार्यकर्ता और प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा भी पहुंचे थे। करन माहरा ने कहा कि प्रीतम सिंह जैसे वरिष्ठ नेता और विधायक की बात न सुना जाना और उनका धरने पर बैठना भाजपा सरकार और मंत्री की कार्यप्रणाली पर गम्भीर सवाल खड़े करता है। प्रदेश की सरकार कैसे काम कर रही है यह बताने के लिए यह धरना काफी है। उन्होने कहा कि प्रीतम सिंह सिर्फ विधायक ही नहीं है बल्कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता है। सरकार में बैठे मंत्री अगर उनकी बात नहीं सुन रहे है तो वह आम जनता की बात क्या सुनते होंगे यह सोचनीय सवाल है। पुलिस प्रीतम सिंह को मंत्री धन सिंह रावत के आवास से उठाकर पुलिस लाइन ले गयी जहंा से उन्हे छोड़ दिया गया।
December 6, 2024हरिद्वार। अंर्तराज्यीय वाहन चोर गिरोह का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास से चुरायी गयी 9 बाइक बरामद हुई है। गिरफ्तार आरोपी बीएससी व आईटीआई के छात्र है जो महंगे शौक पालने के कारण वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे। जानकारी के अनुसार बीते 14 नवम्बर को गौरव पुत्र राम निवासी ब्रह्मपुरी रावली महदूद सिडकुल हरिद्वार द्वारा अपनी बाइक चोरी होने के मामले में थाना रानीपुर में मुकदमा दर्ज कराया गया था वहीं बीती 1 दिसम्बर को सतेन्द्र सिंह पुत्र हरि सिंह निवासी मौ. कडच्छ ज्वालापुर हरिद्वार द्वारा अपनी बाइक चोरी होने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया। लगातार हो रही वाहन चोरी की घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने वाहन चोरों की तलाश जोर शोर से शुरू कर दी गयी। जिसका सार्थक परिणाम सामने आया। पुलिस ने एक सूचना के आधार पर पथरी पावर हाउस से 2 आरोपियों हिमान्शु पुत्र मुन्नू व अमित पुत्र राजेन्द्र सिंह को मुकदमे से संबंधित मोटर साइकिल के साथ दबोचा गया। दोनों आरोपी मंडावली बिजनौर के निवासी हैं वर्तमान में दोनों भगवतीपुरम कनखल में किराए पर रहते हैं आरोपी हिमांशु गुरूकुल कांगड़ी कॉलेज से बीएससी फाईनल का छात्र है व आरोपी अमित पाल एमएस कॉलेज श्यामपुर पुर से आईटीआई (द्वितीय वर्ष) कर रहा है जो पूर्व में दुष्कर्म व पोक्सो एक्ट मे जेल जा चुका है। दोनों आरोपियों के घर की आर्थिक स्थिति सही न होने पर घर से पैसा कम मिलने के कारण महंगे शौक, अच्छा रहन सहन की चाहत व नशे की लत पूरी न होने पर दोनों ने बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर चोरी के वाहनों को बेचकर अपनी जरूरतों को पूरा करने का प्लान बनाया। आरोपियों ने हरिद्वार, सहारनपुर, आदि क्षेत्रों से कई मोटर साईकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था जिनकी निशांदेही पर भाईचारा ढाबे से आगे गंगनहर के किनारे झाडियों से चोरी की अन्य 8 मोटर साइकिलें बरामद की गई है।
December 6, 2024सीएस ने ‘अन्तर्राष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखण्डी सम्मेलन’ के विभिन्न सत्रों की जिम्मेदारी सम्बन्धित सचिवों को दी देहरादून। सीएस श्रीमती राधा रतूडी ने 12 जनवरी 2025 को देहरादून में प्रस्तावित अन्तर्राष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखण्डी सम्मेलन के विभिन्न सत्रों की जिम्मेदारी सम्बन्धित सचिवों को दी।आज यहां सीएस श्रीमती राधा रतूड़ी ने 12 जनवरी 2025 को देहरादून में प्रस्तावित अन्तर्राष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखण्डी सम्मेलन के आयोजन के दौरान विभिन्न सत्रों की जिम्मेदारी सम्बन्धित सचिवों को देते हुए एक सप्ताह में कार्ययोजना तय करने के निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव ने अन्तर्राष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखण्डी सम्मेलन के दौरान आयोजित होने वाले सत्रों में राज्य में विभिन्न क्षेत्रों जैसे मैन्युफेक्चरिंग, पावर जनरेशन, स्टार्ट—अप आदि में निवेश के सम्भावनाओं पर चर्चा करवाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने विशेषकर पर्यटन, कृषि, बागवानी, ग्राम्य विकास, उच्च शिक्षा, स्किल डेवलपमेण्ट, हेल्थ केयर, आयुष, योगा आदि पर विचार मंथन करवाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इन सत्रों में विषय विशेषज्ञों एवं अधिकारियों के साथ ही अतिथि प्रवासियों को भी वक्ताओं के रूप में शामिल करने के निर्देश दिए हैं। सचिवालय में आयोजित बैठक में मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने प्रस्तावित अन्तर्राष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखण्डी सम्मेलन के आयोजन के दौरान राज्य की लोक संस्कृति, खानपान, स्थानीय हस्तशिल्प, उत्पादों के बेहतरीन प्रदर्शन के निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव ने सम्मेलन के दौरान आयोजित किए जाने वाले प्रत्येक सत्र हेतु सम्बन्धित विभाग के सचिव को नोडल अधिकारी बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को सम्मेलन के आयोजन के दौरान शहर एवं आयोजन स्थल की स्वच्छता, पार्किंग व्यवस्था, विदेश से आने वाले प्रवासी अतिथियों के स्वागत—सत्कार हेतु सम्पर्क अधिकारियों, परिवहन, प्रोटोकॉल, रहने, टै्रफिक की पुख्ता व्यवस्था हेतु निर्देश दिए हैं। बैठक में अपर मुख्य सचिव आनंद बर्धन, प्रमुख सचिव आर के सुधांशु, सचिव मीनाक्षी सुन्दरम, सचिन कुर्वे, विनोद कुमार सुमन सहित सभी विभागों के सचिव, अपर सचिव एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
December 6, 2024देहरादून। सीएस श्रीमती राधा रतूडी ने 12 जनवरी 2025 को देहरादून में प्रस्तावित अन्तर्राष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखण्डी सम्मेलन के विभिन्न सत्रों की जिम्मेदारी सम्बन्धित सचिवों को दी।आज यहां सीएस श्रीमती राधा रतूड़ी ने 12 जनवरी 2025 को देहरादून में प्रस्तावित अन्तर्राष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखण्डी सम्मेलन के आयोजन के दौरान विभिन्न सत्रों की जिम्मेदारी सम्बन्धित सचिवों को देते हुए एक सप्ताह में कार्ययोजना तय करने के निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव ने अन्तर्राष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखण्डी सम्मेलन के दौरान आयोजित होने वाले सत्रों में राज्य में विभिन्न क्षेत्रों जैसे मैन्युफेक्चरिंग, पावर जनरेशन, स्टार्ट—अप आदि में निवेश के सम्भावनाओं पर चर्चा करवाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने विशेषकर पर्यटन, कृषि, बागवानी, ग्राम्य विकास, उच्च शिक्षा, स्किल डेवलपमेण्ट, हेल्थ केयर, आयुष, योगा आदि पर विचार मंथन करवाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इन सत्रों में विषय विशेषज्ञों एवं अधिकारियों के साथ ही अतिथि प्रवासियों को भी वक्ताओं के रूप में शामिल करने के निर्देश दिए हैं। सचिवालय में आयोजित बैठक में मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने प्रस्तावित अन्तर्राष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखण्डी सम्मेलन के आयोजन के दौरान राज्य की लोक संस्कृति, खानपान, स्थानीय हस्तशिल्प, उत्पादों के बेहतरीन प्रदर्शन के निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव ने सम्मेलन के दौरान आयोजित किए जाने वाले प्रत्येक सत्र हेतु सम्बन्धित विभाग के सचिव को नोडल अधिकारी बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को सम्मेलन के आयोजन के दौरान शहर एवं आयोजन स्थल की स्वच्छता, पार्किंग व्यवस्था, विदेश से आने वाले प्रवासी अतिथियों के स्वागत—सत्कार हेतु सम्पर्क अधिकारियों, परिवहन, प्रोटोकॉल, रहने, टै्रफिक की पुख्ता व्यवस्था हेतु निर्देश दिए हैं। बैठक में अपर मुख्य सचिव आनंद बर्धन, प्रमुख सचिव आर के सुधांशु, सचिव मीनाक्षी सुन्दरम, सचिन कुर्वे, विनोद कुमार सुमन सहित सभी विभागों के सचिव, अपर सचिव एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
December 6, 2024साथ जाम छलकाने वाला ही निकला हत्यारा, पैसा ही बना मौत की वजह हरिद्वार। नवम्बर माह में जंगल में हुई हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक हत्यारें को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके पास से मृतक के एक लाख से अधिक की नगदी, मृतक का सिम, घटना में प्रयुक्त बाइक व एटीएम कार्ड बरामद हुआ है। आरोपी का एक साथी फरार है जिसकी तलाश जारी है। मृतक की हत्या का कारण पैसा व अय्याशी बतायी जा रही है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि बीती 24 नवम्बर को थाना श्यामपुर क्षेत्रांतर्गत रवासन नदी के किनारे एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली। शव की स्थिति से स्पष्ट था कि उसकी हत्या की गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब मृतक की शिनाख्त के प्रयास किये तो काफी प्रयासों के बाद भी यह संभव नहीं हो सका। इस पर आलाधिकारियो द्वारा थाना श्यामपुर पुलिस व सीआईयू हरिद्वार की संयुक्त टीमो को गठित कर प्रकरण के खुलासे के निर्देश दिए। जिन्होने कड़ी मशक्कत के बाद मृतक की पहचान कर डाली। मृतक की पहचान अभय शर्मा उर्फ हनी निवासी पश्चिमी दिल्ली के रुप में हुई। पुलिस को जानकारी मिली कि मृतक अय्याश किस्म का व्यक्ति था और हाल फिलहाल फ्लैट बिकने से काफी पैसों का मालिक भी हो गया था। जानकारी में सामने आया कि मृतक सटृा लगाने के साथ साथ दिल्ली क्षेत्र में लड़की सप्लाई करने का काम भी करता था व मृतक हनी पिछले कुछ महीनों से आरोपी नीरज शुक्ला व नागेंद्र (दोनों पेशे से ड्राइवर हैं) से खास दोस्ताना रखता था और तीनों अय्याश थे। मृतक पर अय्याशी व सटृे के कारण लाखों का कर्जा होने पर उसने नीरज शुक्ला के माध्यम से भी लोगों से लाखों का उधार ले रखा था। जिन्हे वह पैसे होने के बावजूद वापस नहीं कर रहा था और पैसे अय्याशी मे उड़ा रहा था। जिस पर नीरज उससे नाराज था। इस पर नीरज ने अपने साथ नागेंद्र को लिया और दोनों ने एक प्लानिंग के तहत मृतक हनी के साथ दिन—रात उठना बैठना किया और , साथ शराब पीते हुए मृतक के मोबाइल नंबर के पासवर्ड, एटीएम का पासवर्ड, बैंक का अकाउंट नंबर इत्यादि महत्वपूर्ण जानकारी एकत्र कर ली और उसकी हत्या का प्लान बना दिया। प्लान के मुताबिक नीरज द्वारा बताया गया कि हरिद्वार में एक बड़ा तांत्रिक है जो बिल्कुल सही सटृे का नंबर बताता है इस पर मृतक ने नीरज की बात पर विश्वास कर लिया। जिस पर आरोपी नीरज व नागेंद्र ने मृतक को तांत्रिक के पास ले जाने के बहाने हरिद्वार ले आए और नशा होने के बाद सुनसान इलाके में उसकी गला घोटकर हत्या कर दी। जिस पर पुलिस ने आरोपी नीरज को आज नहर पटरी सोनाली पुल के पास से दबोचकर उसके कब्जे से मृतक के खाते से निकाले गए 104000/— रुपए बरामद किए गए और मृतक के खाते में मौजूद लगभग 800000 को फ्रिज करवाया गया। वहीं दूसरे आरोपी की तलाश जारी है।
December 6, 2024भारी मात्रा में नशीली दवाए व सिरप बरामद देहरादून। हर्बल फैक्ट्री की आड़ में नशीली दवाए बनाने के मामले का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने फैक्ट्री मालिक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास से भारी मात्रा में नशीली दवाएं व सिरप बरामद किये गये है। मामले में दो आरोपी फरार है जिनकी तलाश जारी है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि उन्हे सहसपुर क्षेत्र में स्थित ग्रीन हर्बल फैक्ट्री की आड़ मे अवैध नशीली दवाईयो एवं सिरप बनाये जाने की सूचना प्राप्त हुई थी। जिस पर उनके द्वारा थाना सहसपुर पुलिस तथा एएनटीएफ देहरादून की संयुक्त टीम गठित कर तत्काल प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। पुलिस टीम द्वारा औषधि/एफडीए विजिलेन्स टीम को साथ मे लेकर बीती शाम लांघा रोड स्थित काया साईकिल गोदाम के पास ग्रीन हर्बल नाम की फैक्ट्री की बिल्डिंग में छापेमारी की गयी। छापेमारी के दौरान टीम द्वारा फैक्ट्री से भारी मात्रा मे अवैध रुप से तैयार की जा रही नशीली दवाइयां तथा सिरप बरामद की गई। मौके से पुलिस द्वारा फैक्ट्री के मालिक संजय कुमार सहित 2 अन्य आरोपियों शिवकुमार तथा रहमान को गिरफ्तार किया गया, जिनसे पूछताछ के उनके द्वारा 2 अन्य आरोपियों ऋषभ जैन व कन्हैया लाल के भी उनके साथ अवैध नशीली दवाइयों के निर्माण में शामिल होने की जानकारी मिली, जिनकी गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये जा रहे है।पूछताछ में फैक्ट्री मालिक संजय कुमार द्वारा बताया गया कि वह पूर्व में सेलाकुई क्षेत्र में एक फैक्ट्री में कार्य करता था, जिसके मालिक द्वारा उक्त फैक्ट्री में अवैध रूप से नशीली दवाइयां बनाई जाती थी, जिस कारण उसको उक्त दवाइयों की सप्लाई तथा डिमांड की पूरी जानकारी थी। 3 वर्ष पूर्व उक्त फैक्ट्री के मालिक उस्मान को पंजाब पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था। उसके बाद आरोपी द्वारा वर्ष 2023 में ग्रीन हर्बल कंपनी के नाम से फूड लाइसेंस लिया गया था, जहाँ वह फूड लाइसेन्स की आड़ में नशीली दवाइयां बनाने का काम करता था। पुलिस के अनुसार आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है, जो डिमांड के हिसाब से उक्त दवाइयों का निर्माण कर तत्काल उन्हें आगे सप्लाई कर देता था तथा पकड़े जाने के डर से कभी भी अपने पास किसी प्रकार की नशीली दवाइयों का स्टॉक नहीं रखता था। आरोपी द्वारा नशे की सामग्री बनाने में प्रतिबंधित केमिकल और साल्ट का प्रयोग किया जा रहा था।