दुकान से मोबाइल फोन चोरी मामले में एक गिरफ्तार, तीन फोन बरामद

0
641

देहरादून। दिन दहाड़े मोबाइल की दुकान से तीन मोबाइल फोन चोरी करने वाले एक शातिर को पुलिस ने आज सुबह गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार आज सुबह कोतवाली विकासनगर में राकेश वर्मा पुत्र रतन लाल वर्मा निवासी नवाबगढ़ विकासनगर द्वारा तहरीर देकर बताया गया कि बीते रोज किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा दिन के समय उनकी दुकान आरआर कम्युनिकेशन से सर्विस और रिपेयर होने आए चार मोबाइल फोन चुरा लिए गये है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी। चोर की तलाश में जुटी पुलिस टीम को आज दोपहर सूचना मिली कि उक्त चोरी में शामिल चोर क्षेत्र में देखा गया है तथा वह कहीं भागने की फिराक में है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने बताये गये स्थान विघापीठ मार्ग विकास नगर के पास से एक व्यक्ति को चुराए गए तीन मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम नितेश सिंह तोमर पुत्र पीतांबर तोमर निवासी रोशनी निवास बुलाकीवाला कोतवाली विकासनगर बताया। पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here