जहरीली शराब पिलाने वाला आरोपी गिरफ्तार, पत्नी व भाई फरार

0
266

आरोपी की पत्नी है ग्राम प्रधान प्रत्याशी
हरिद्वार। पत्नी के चुनाव प्रचार में पुरानी कच्ची शराब पिलाकर लोगों की मौत का कारण बने आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैै। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 35 लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किये है। मामले में आरोपी का भाई व पत्नी फरार है जिनकी तलाश की जा रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. योगेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि बीते रोज जहरीली कच्ची शराब पीकर ग्राम फूलगढ़ व शिवगढ़ में चार लोगों की मौत हो गयी थी। मामले में पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर ग्रामीणो को कच्ची शराब पिलाने वाले की तलाश शुरू कर दी थी। आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस टीम को देर रात सूचना मिली कि उक्त कच्ची जहरीली शराब कांड का आरोपी क्षेत्र में है जो कहीं बाहर भागने की फिराक में है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने बताये गये स्थान पर दबिश देकर उक्त आरोपी बिजेन्द्र पुत्र सूरजभान निवासी फूलगढ़ को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने खेत में छिपायी गयी 35 लीटर कच्ची शराब भी बरामद कर ली। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसकी पत्नी बबली ग्राम प्रधान फूलगढ़ की प्रत्याशी है। जिसके चुनाव प्रचार के दौरान लोगों को शराब पिलाने के लिए उसके द्वारा छह माह पूर्व ही अपने भाई के गोदाम में उक्त शराब तैयार कर ली गयी थी। पुलिस ने आरोपी के भाई की दुकान में छापेमारी कर वहंा गोदाम से कच्ची शराब बनाने के उपकरण भी बरामद कर लिये है। मामले में आरोपी विजेन्द्र का भाई नरेश व पत्नी बबली फरार है जिनकी तलाश में छापेमारी की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here