योगी और रजनीकांत देखेंगे जेलर

0
241

नई दिल्ली। सुपर स्टार रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है. दर्शक फिल्म पर दिल खोलकर अपना प्यार बरसा रहे हैं और थियेटर हाउस फुल चल रहे हैं और अभिनेता फिल्म की सफलता को लेकर काफी खुश हैं। आज शनिवार को रजनीकांत सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेंगे।पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने बताया कि वो मुख्यमंत्री के साथ अपनी फिल्म ‘जेलर’ भी देखने जाएंगे। फिल्म अभिनेता रजनीकांत शुक्रवार की शाम लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे, जहां पत्रकारों ने जब सीएम योगी आदित्यनाथ से उनकी मुलाकात को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि वो मुख्यमंत्री के साथ फिल्म देखेंगे वहीं जब पत्रकारों ने उनकी फिल्म जेलर की सफलता को लेकर सवाल किया तो उन्होंने ईश्वर की ओर इशारा करते हुए कहा कि सब भगवान की कृपा है। अभिनेता रजनीकांत तीन दिवसीय यूपी दौरे पर हैं. वो 18 अगस्त से 20 अगस्त तक यूपी में रहेंगे. इस दौरान अभिनेता अयोध्या, मथुरा और काशी के मंदिरों में जा सकते हैं और पूजा अर्चना कर सकते हैं. रजनीकांत इससे पहले साल 2021 में भी उत्तर प्रदेश आए थे, इस दौरान उन्होंने प्रदेश की कुछ लोकेशन पर अपनी फिल्म की शूटिंग भी की थी। रजनीकांत आज शनिवार को सीएम योगी से मुलाकात कर सकते हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ और रजनीकांत दोनों आज मिलकर फिल्म जेलर देख सकते हैं। ये मौका बेहद अलग होगा, क्योंकि मुख्यमंत्री अक्सर फिल्म नहीं देखते है, ऐसे बहुत कम ही मौके हुए हैं जब योगी आदित्यनाथ फिल्म देखने गए हैं। इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ अपनी पूरी कैबिनेट के साथ फिल्म द केरल स्टोरी देखने पहुंचे थे। इसके लिए लोकभवन में स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी। इस दौरान सीएम योगी ने कहा था कि ‘लव जिहाद मानवता के खिलाफ अघोषित आतंकवाद का एजेंडा है। यह फिल्म लव जेहाद के प्रति पूरे देश का ध्यान आकर्षित करती है। हर सभ्य नागरिक और समाज को इस विकृति के प्रति जागरूक होना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here