दिल्ली के सभी स्कूलों में 9 से 19 नवंबर तक शीतकालीन अवकाश घोषित

0
309


नई दिल्ली। दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के चलते आम आदमी पार्टी सरकार ने समय से पहले शीतकालीन छुट्टियों का ऐलान कर दिया है। 9 से 19 नवंबर तक सभी स्कूलों में छुट्टी रहेगी। इससे पहले 5 नवंबर को सरकार ने 5वीं तक के स्कूल 10 नवंबर तक बंद रखने का निर्णय लिया था। हालांकि छठी से 12वीं तक के स्कूलों को कोई आदेश नहीं मिला था। उन्हें ऑनलाइन क्लासेज का विकल्प दिया गया था।
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को प्रदूषण को लेकर चिंता जताई थी। साथ ही दिल्ली और पंजाब सरकार को सख्ती करने के निर्देश दिए थे। शीर्षतम अदालत ने कहा था कि पटाखों पर प्रतिबंध न सिर्फ दिल्ली बल्कि पूरे देश में लागू किया जाए। पंजाब में पराली जलाने की घटनाओं पर अंकुश लगाने की बात कही थी। इसी कड़ी में बुधवार को दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत और राजस्व मंत्री आतिशी के साथ प्रदूषण के संबंध में सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए सभी संबंधित विभागों की एक बैठक की अध्यक्षता की। वायु प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए कनॉट प्लेस में ‘स्मॉग टॉवर’ को अब चालू कर दिया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को सरकार को स्मॉग टॉवर की मरम्मत करने का निर्देश दिया था। ऑपरेशन टीम के सदस्य महिपाल सिंह बिष्ट का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक स्मॉग टावर को चालू कर दिया गया है। सफाई प्रक्रिया जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here