हमें मणिपुर मुद्दे पर संसद में बोलने से रोका गया : एनपीएफ सांसद

0
215


नई दिल्ली। भाजपा के सहयोगी दल नागा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) के एक सांसद ने मणिपुर मुद्दे को लेकर बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाया है। एनपीएफ सांसद लोरहो पफोज का आरोप है कि उन्हें मणिपुर मुद्दे पर संसद में बोलने से रोका गया। पफोज ने कहा कि हम संसद में मणिपुर पर बोलना चाहते थे, लेकिन हमें अनुमति नहीं दी गई। उन्होंने कहा कि हां, हम बीजेपी के सहयोगी हैं ,लेकिन हमें अपने लोगों के लिए भी बोलना होगा। इतना ही नहीं पफोज ने कहा कि हमारे हाथ बंधे हुए हैं, हम बीजेपी के सहयोगी हैं, इसलिए कुछ आदेशों का पालन करना होगा। पफोज के मुताबिक, बीजेपी ने मणिपुर मुद्दे को सही तरह से कंट्रोल नहीं किया। जिसके कारण मणिपुर में हालात खराब हैं। हालांकि, उन्होंने कहा कि बीजेपी ने मणिपुर में अच्छा काम किया है। यहां तक कि पहाड़ी इलाकों में भी बहुत काम किया है। पर मौजूदा हालात में बीजेपी ने सही तरह से हालात को कंट्रोल नहीं किया।
नागा पीपुल्स फ्रंट के सांसद लोरो एस पफोज ने पीएम मोदी के मणिपुर दौरा नहीं करने को लेकर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को वहां जाना चाहिए था। लोगों से मुलाकात कर जख्मों पर मरहम लगाना चाहिए था। आज हमें मरहम लगाने की जरूरत है। सांसद पफोज ने राहुल गांधी के दौरे की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी भले ही दूसरे खेमे के नेता हैं, लेकिन जिस तरह उन्होंने मणिपुर का दौरा किया और लोगों से मुलाकात की उससे मैं खासा प्रभावित हूं। इस समय इसकी सख्त आवश्यकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here