नैनीताल। उत्तराखंड के विख्यात यूट्यूबर से लोरेंस विश्नोई गैंग द्वारा दो करोड़ की रंगदारी मांगी गयी है। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस द्वारा तत्काल मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।,
प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के विख्यात यूट्यूबर सौरभ जोशी से लौरेंस विश्नोई गैंग ने दो करोड़ की रंगदारी की मांग की गयी है। रंगदारी न देने पर उनके परिवार के एक सदस्य को जान से मारने की धमकी भी दी गयी है। बताया जा रहा है कि सौरभ जोशी को लौरेंस विश्नोई गैंग ने पत्र भेजकर नकद दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी है, पांच दिन में पैसा नहीं देने पर परिवार के एक सदस्य को जान से मार देने की भी धमकी दी गई है, इस मामले में हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं, लौरेंस विश्नोई गैंग द्वारा जोशी को धमकी मिलने के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मचा हुआ है, पुलिस की टीमें मामले की जांच में जुट गयी हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ओलिविया रामपुर रोड हल्द्वानी निवासी यूट्यूबर सौरभ जोशी ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उन्हें एक धमकी भरा पत्र प्राप्त मिला है जिसमें 2 करोड रुपए की रंगदारी मांगी गयी है और रकम नहीं देने पर परिवार के एक सदस्य को जान से मारने की धमकी दी गई है, तहरीर में कहा है कि वह बहुत भयभीत हैं, उधर पुलिस ने सौरभ की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, सौरभ जोशी के इंस्टाग्राम पेज पर भी धमकी दी गई है। पुलिस को दी गयी तहरीर के अनुसार पत्र में लिखा है कि नमस्ते सौरव जोशी, मैं करन विश्नोई ,लारेंस विश्नोई गैंग से हूं यह पत्र आपको एक महत्वपूर्ण सूचना देने के लिए भेजा जा रहा है। हमारे बॉस लांरेस बिश्नोई ने आपको हमारी गैंग को दो करोड़ रुपये नगद देने का आदेश दिया है। यदि आप नगद राशि नहीं देते है तो आपको या आपके परिवार के किसी भी सदस्य को मारने का आदेश दिया गया है। पत्र में लिखा गया है कि हम पांच दिन तक आपके जवाब का इंतजार करेगें। यदि आपने कोई भी जवाब नही दिया या फिर पुलिस में शिकायत करने की कोशिश की या इस बात को अपने परिवार के अलावा किसी अन्य व्यक्ति से सांझा किया तो आपके परिवार से एक सदस्य कम हो जाऐगा। हम आपके जवाब का इंतजार करेगें और दुआ करेगें कि आप सही फैसला ले क्योकिं एक भी गलत कदम आपके परिवार की जान ले सकता है। यदि आपको हमसे बात करनी हो तो हम आपको हमारा इंस्टाग्राम आईडी दे रहे है।





