मुंबई। अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल स्टारर हेरा फेरी सीरीज की तीसरी कड़ी काफी दिनों से चर्चा में बनी हुई है। अब यह साफ हो चुका है कि अक्षय कुमार हेरा फेरी 3 का हिस्सा नहीं हैं। अक्षय कुमार ने कुछ दिनों पहले ही मीडिया से बात करते हुए यह बताया था कि वो हेरा फेरी 3 नहीं करेंगे। अक्षय कुमार के ऐलान के बाद हेरा फेरी 3 के साथ कार्तिक आर्यन और वरुण धवन जैसे कलाकारों का नाम जुड़ा था। रिपोर्ट की मानें तो फिल्म के निर्माता फिरोज नाडियाडवाला ने हेरा फेरी 3 वरुण धवन को ऑफर की थी लेकिन उन्होंने निर्माता को यह कहते हुए इस फिल्म का हिस्सा बनने से मना कर दिया है कि यह सीरीज अक्षय कुमार की वजह से इतनी बड़ी बनी है और वो अक्षय कुमार की बहुत इज्जत करते हैं। उनके लिए यह संभव नहीं है कि वो हेरा फेरी 3 में अक्षय कुमार की जगह लें। मेकर्स ने डेविड धवन को हेरा फेरी 3 डायरेक्ट करने का ऑफर दिया था और कहा था कि रोहित धवन इस फिल्म के साथ सहायक डायरेक्टर के तौर पर जुड़ जाएं। धवन फैमिली को यह ऑफर काफी एक्साइटिंग लगा लेकिन उन्होंने अक्षय कुमार की खातिर इसे ठुकरा दिया है। डेविड धवन भी हेरा फेरी 3 में अक्षय कुमार को ही देखना चाहते हैं। हेरा फेरी 3 की कहानी बहुत बढ़िया है और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रहेगी लेकिन अक्की की खातिर वरुण ने यह फिल्म करने से मना कर दिया है। डेविड धवन को भी बेटे वरुण का यह फैसला एकदम सही लगा।’