नई दिल्ली। दिल्ली भाजपा का नगर निगम चुनाव प्रचार बुधवार को और तेज हुआ जिसके अंतर्गत वरिष्ठ नेताओं द्वारा विजय संकल्प रोड शो संपन्न हुए एवं लगभग 100 छोटी-बड़ी जनसभाओं को संबोधित किया गया। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रोड शो के दौरान कहा कि आज भारत के अंदर सड़कों का जाल ही नहीं बिछा बल्कि लोगों की सोच से ऊपर केंद्र सरकार ने दो शहरों के बीच की दूरी को कम कर दिया है, चाहे दिल्ली से देहरादून हो, दिल्ली से मुंबई हो या फिर दिल्ली से कटरा ही क्यों ना हो। आज देश की गंगा को शुद्ध करने का काम किया जा रहा है, लेकिन केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली की केजरीवाल सरकार को यमुना को शुद्ध करने के लिए हज़ारों करोड़ रुपये दिए पर अफसोस दिल्ली की यमुना पहले से ज्यादा मैली हो गई है क्योंकि राज्य की केजरीवाल सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाए और केंद्र सरकार द्वारा मिले पैसों का क्या किया, किसी को नहीं पता। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंडोली में विजय संकल्प रोड शो के दौरान कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दूसरे राज्यों में जाकर कई तरह की बातें करते हैं, लेकिन आज पूरी दिल्ली पूछ रही है कि वे अपने कार्यकाल में किए गए दो काम गिनवा दें।
उन्होंने कहा कि प्रचार आधारित सरकार चलाने वाले केजरीवाल ने दिल्ली को लूटने का काम किया है और निगम को फंड ना देकर आर्थिक रूप से पंगु बनाने की कोशिश की लेकिन बावजूद उसके भाजपा शासित ने दिल्ली नगर निगम में अभूतपूर्व कार्य करके दिखाया है। डॉ. जितेन्द्र सिंह ने कहा कि पिछले आठ सालों से अरविंद केजरीवाल झुग्गीवासियों के साथ छलावा करते आए हैं, लेकिन जहां झुग्गी वहीं मकान के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने झुग्गीवासियों के सपने को पूरा किया है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने कहा कि दिल्ली की अरविंद केजरीवाल अपनी बातों से बदलने वाली सरकार है आज कुछ कहती है कल कुछ कहती है। कुछ समय पहले तक यह अयोध्या में राम मंदिर बनने का विरोध करते थे और जब वह बन गया तो अयोध्या यात्रा की बात करने लगे।