सीधी। मध्य प्रदेश के सीधी जिले में हुआ पेशाब कांड पिछले कुछ दिनों से चर्चा में बना हुआ है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को पीड़ित दशमत से अपने आवास पर मुलाकात की और उनके पैर धोकर माफी भी मांगी। अब इस मुलाकात का वीडियो सामने आया है, जिसमें शिवराज पीड़ित के साथ ही खाना खा रहे हैं, साथ ही उसे अपना सुदामा बता रहे हैं। शिवराज ने दशमत से कहा कि वह अपनी बेटी को भी जरूर पढ़ाएं, साथ ही पूछा कि वह कितनी कमाई कर लेते हैं। जवाब में दशमत ने बताया कि वह 400-500 रुपये तक कमा पाते हैं। मुख्यमंत्री ने दशमत की पत्नी से भी बात की। सीएम ने कहा कि मैं तुम्हारा मकान बनवा रहा हूं, साथ ही काम के लिए पैसों की व्यवस्था भी करवा रहा हूं। पीड़ित की पत्नी ने सीएम से बातचीत में कहा कि उन्हें पैसे नहीं चाहिए, बस आदमी ही चाहिए। दशमत की पत्नी ने सीधी से भाजपा विधायक केदार शुक्ला से अपनी पति को जल्द घर भेजने की अपील की। पत्नी का कहना है कि कल से हमारे पति घर नहीं आए हैं, हम बस अपने आदमी को देखना चाहते हैं।
बता दें कि सीधी जिले में प्रवेश शुक्ला नाम के आरोपी ने आदिवासी दशमत पर पेशाब किया था, जिसके बाद काफी बवाल हुआ था। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उसके घर पर मौजूद अतिक्रमण पर बुल्डोज़र चलाया गया है। विपक्ष द्वारा इस मामले में शिवराज सरकार को घेरा गया था, क्योंकि प्रवेश शुक्ला का भाजपा से संबंध रहा है। हालांकि, शिवराज ने बिना किसी भेदभाव के इस मामले में एक्शन लेने की बात कही है।