जारी रहेगा भारी बारिश का सिलसिला : भूस्खलन से सड़कें बंद, जगह—जगह फंसे यात्री

0
265

शासन—प्रशासन की अपील नदी—नालों से रहें दूर

देहरादून। उत्तराखंड में 10 जुलाई तक इसी तरह की बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। 9 जुलाई के आसपास प्रदेश के 4 जिलों में भारी से भी भारी बारिश हो सकती है। बीते 24 घंटों में राज्य में कहीं भारी तो कहीं मध्यम बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है। बारिश के कारण सबसे नुकसान सड़कों को हुआ है। राज्य की 106 से अधिक सड़कों पर अभी भी आवाजाही बंद है तथा तमाम जिलों से आ रही भूस्खलन की खबरें और नदियों तथा नालों में उफान के कारण लोगों से यात्रा न करने और नदी—नालों से दूर रहने की अपील की गई है।
चमोली से प्राप्त समाचारों के अनुसार यहां लगातार बारिश जारी है तथा छिनका के पास पहाड़ से मलवा आना जारी है जिस से बद्रीनाथ यात्रा रोक दी गई है वहीं उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग में भी बारिश होने तथा भूस्खलन से कई स्थानों पर गंगोत्री व यमुनोत्री मार्ग के बंद होने से यात्रियों को परेशानी हो रही है। मनेरी के पास यमुनोत्री मार्ग बंद हो गया। उधर नैनीताल और हल्द्वानी में भी भारी बारिश से नुकसान की खबरें है। मल्लीताल जाने वाली सड़क का आधा हिस्सा धसने से इस मार्ग पर यातायात को रोक दिया गया है। गोला नदी, शेर नाला और सूखी नदी का जलस्तर बढ़ गया है प्रशासन ने लोगों से नदियों से दूर रहने की अपील की है।
हरिद्वार में भी बीती रात से भारी बारिश के कारण चौक—चौराहे जलमग्न हो गए हैं। लक्सर क्षेत्र में भारी बारिश से फसलों को भारी नुकसान हुआ है। अल्मोड़ा हाईवे पर मलबा आने से यातायात ठप हो गया है। राज्य की 106 सड़कें बारिश के कारण बंद हो गई है रामनगर में धनगढ़ी नाले को लेकर प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here