देहरादून। बेकाबू ट्रक ने कई वाहनों व ठेलियों को टक्कर मारी जिससे क्षेत्र में अफरा तफरी मच गयी। दुघर्टना में एक की मौत व तीन लोग घायल हो गये। दो घायलों को महंत इन्द्रेश हास्पिटल में भर्ती कराया गया जबकि तीसरे घायल को प्राईवेट हास्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी हालत चिन्ताजनक बनी हुई है। समाचार लिखे जाने तक मृतक की शिनाख्त नही हो पायी थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह 11 बजे के आसपास आशा रोहडी की तरफ से आ रहे ट्रक संख्या एचआर 58ए 8345 बेकाबू होकर आईएसबी टी की तरफ आ रहा था तथा ट्रक चालक के नियंत्रण में नही था जिसके चलते वह अपने सामने आ रही ठेलियों व वाहनों को रोंदता हुआ आगे बढ रहा था। ट्रक के बेकाबू होकर आते देख वहां पर अफरा तफरी मच गयी तथा लोग इधर उधर भागने लगे। इस दौरान ट्रक एक पेड से टकराकर रूक गया। जिसके बाद लोगाेंं ने राहत की सांस ली। चौकी आईएसबीटी कोतवाली पटेलनगर पर कंट्रोल रूम से सूचना प्राप्त हुई कि चंद्रबनी चौक पर एक दुर्घटना हो गई है सूचना पर तत्काल कोतवाली पटेल नगर पुलिस मौके पर पहुंची पाया की ट्रक आशारोड़ी की ओर से आ रहा था जो हॉर्न बजाता हुआ आ रहा था चंद्र बनी चौक के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे टकरा गया जिसमे मोटरसाइकिल, स्कूटी ठेला रिक्शा ट्रक की चपेट में आ गए दुर्घटना में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई तथा 3 लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक नगर सरिता डोभाल, सहायक पुलिस अधीक्षक सदर द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर सूर्यभूषण नेगी, चौकी प्रभारी आईएसबीटी द्वारा मय फोर्स तत्काल मौके पर पहुंचकर घायलों को 108 एंबुलेंस व प्राइवेट वाहनों से अस्पताल भिजवाया गया,मृतक के शव को कोरोनेशन हॉस्पिटल भिजवाया गया। घायलों की पहचान दिनेश पुत्र सुल्तान सिंह निवासी ग्राम मनोहरपुर पोस्ट सुंदरपुर थाना बिहारीगढ़ सहारनपुर उत्तर प्रदेश, उमा थापा पत्नी स्वर्गीय शंकर थापा निवासी अमर भारती चंद्रवणी, दोनों घायल महंत इंद्रेश अस्पताल में उपचाराधीन है। वहीं तीसरा घायल अशोक कंडवाल पुत्र चावड़ी प्रसाद निवासी गोरखपुर अर्काडिया ग्रांट प्रेमनगर देहरादून वेल्मेद हॉस्पिटल में उपचाराधीन है। पुलिस के अनुसार तीनों घायलों की स्थिति सामान्य है तथा मृतक का नाम पता तस्दीक नहीं हो पाया है नाम पता तस्दीक करने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी।