देहरादून। किच्छा क्षेत्र की बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ द्वारा आज सीएम आवास के बाहर धरना दिया गया है। उन्होंने किच्छा विधानसभा क्षेत्र में कानून व्यवस्था चरमरायें जाने के साथ ही पुलिस के अधिकारियों पर भी गम्भीर आरोप लगाये गये है।
बता दें कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ आज देहरादून स्थित सीएम हाऊस पहुँचे जहाँ उनके द्वारा किच्छा में सत्ता पक्ष के लोगों द्वारा गुंडागर्दी किये जाने के विरोध में सीएम हाउस के बाहर धरना दिया गया। उन्होने कहा कि किच्छा विधानसभा क्षेत्र में कुछ सत्ताधारियों की गुंडई चरम पर है जो आये दिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट करते रहते है। उन्होने कहा कि किच्छा क्षेत्र की कानून व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ चुकी है। जबकि पुलिस के अधिकारी पूरी तरह से सत्ताधारी नेताओ के चंगुल में फंसे हुए है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि किच्छा में अवैध खनन जोरो पर है, जबकि अपराध आसमान छूं रहे है। उन्होने पुलिस के कुछ अधिकारियों के खिलाफ आरोप लगाते हुए कहा है कि यहंा पुलिस भी मिली हुई है। उन्होने बताया कि मैं इस मामले में सीएम से मिलना चाहता था लेकिन मुझे रोक लिया गया इसलिए मै धरने पर बैठ गया हूँ। उन्होने बताया कि विधानसभा में भी वह इस प्रकरण को लेकर धरने पर बैठेंगे। इस मौके पर उनके साथ महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लाल चंद्र शर्मा, मानवेन्द्र समेत कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहें।