म्यूचुअल फंड में निवेश के नाम पर एक करोड़
की ठगी करने वाला बैंगलूरु से गिरफ्तार

0
462

देहरादून। फर्जी वेबाइट से एक करोड की धोखाधडी करने वाले गिरोह के सरगना को साईबर थाना पुलिस ने बैगलूरू से गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
आज यहां एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि वर्तमान में साइबर अपराधी आम जनता की गाढ़ी कमाई हड़पने हेतु अपराध के नये—नये तरीके अपनाकर धोखाधड़ी कर रहे है। इसी परिपेक्ष्य में ठगों द्वारा पर्यटन के नाम पर फर्जी साइट तैयार कर आम जनता से ई—मेल व दूरभाष व अन्य सोशल साईटों के माध्यम से सम्पर्क कर स्वयं को विभिन्न नामी—गिरामी कम्पनियों का एग्जूटिव बताते हुये अन्तरार्ष्टीय करेन्सी में निवेश करने व कई गुना लाभ कमाने का लालच देने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधडी की जा रही है। उन्होंने बताया कि साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन को एक प्रकरण प्राप्त हुआ था, जिसमें अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोबाइल नम्बर व अन्य नम्बरो से पीडित को व्हटसप के माध्यम से सम्पर्क कर स्वंय को लिसा नाम से बताते हुये ीजजचेः//पद बतमंजम ूमंसजी2.बवउ वेबसाईट पर मुयचल फंड में धनराशि लगाकर लाभ कमाने का लालच देकर एक करोड रुपये की ऑनलाईन धोखाधडी किये जाने सम्बन्धी शिकायत के आधार पर साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन मुकदमा दर्ज कर उसकी जांच निरीक्षक त्रिभुवन रौतेला द्वारा सम्पादित की गयी जिनके द्वारा साईबर अपराध ना होने पर आईटी एक्ट को हटाया गया जिसके उपरांत मुकदमें की जांच शुरू की गयी। मुकदमें में आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही हेतु गठित टीम द्वारा घटना में प्रयुक्त मोबाईल नम्बर, तथा आरोपी द्वारा शिकायतकर्ता से प्राप्त धनराशि की जानकारी प्राप्त की गयी तो प्रकाश में आया कि आरोपी द्वारा शिकायतकर्ता से म्यूचुअल फण्ड में निवेश कर अधिक लाभ कमाने के नाम पर वादी मुकदमा से धोखाधडी की गयी। मोबाईल नम्बर व खातों की जानकारी से आरोपियों का राज्य उत्तराखण्ड से काफी दूरस्थ बैंगलौर कर्नाटक से सम्बन्ध होना पाया गया जिसमें टीम को सम्बन्धित स्थानों को रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा अथक मेहनत एवं प्रयास से आरोपी द्वारा पीडित को जो खाता संख्या व मोबाईल नम्बर दिये थे व धोखाधडी से प्राप्त की गयी धनराशि फर्जी आईडी पर खोले गये बैक खातो में प्राप्त की गयी थी उक्त खातों के खाताधारक की जानकारी प्राप्त की गयी व खाते का खाताधारक के सम्बन्ध में साक्ष्य एकत्रित करते हुये अभियोग में एक आरोपी महमीद सरीफ पुत्र सुलेमान निवासी मार्केट रोड बड़ा उडिपि कर्नाटका को बैंगलौर से गिरफ्तार किया गया। आरोपी द्वारा पीडित के मोबाईल नम्बर पर मलेशिया से व्हाट्सएप पर एक मैसेज कर अच्छा रिटर्न प्राप्त करने के लिए म्यूचुअल फंड में निवेश करने की सलाह दी गयी जिसमें पीडित द्वारा पेटीएम के माध्यम से दस हजार रुपये की राशि के साथ शुरुआत की गयी जिसके बाद उसको लालच देकर एक करोड रूपये निवेश कराये गये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here