उधमसिंहनगर। सड़क दुर्घटना में देर रात बाइक व कार की भिंड़त में जहंा मामा—भांजे की मौत हो गयी वहीं तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हुए है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मृतकों का शव कब्जे में लेेते हुए घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहंा उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार कल देर शाम को केलाखेड़ा निवासी इमरान अपनी बहन रिजवाना और तीन बच्चों को बाइक से छोड़ने उनके घर दोराहा चौक जा रहा था। बताया जा रहा है कि जब वह रुद्रपुर हाईवे पर मलेरिया रोड के कट के समीप पहुंचा तो सामने से आ रही तेज रफ्तार कार से उनकी बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में इमरान (22), उसकी बहन रिजवाना, (35) भांजा अरहान (4), फिरासत (3) और भांजी ईदानूर (2) गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस और आसपास के लोगों ने घायलों को 108 एंबुलेंस सेवा से सीएससी बाजपुर भेजा। वहां डॉक्टरों ने इमरान और उसके भांजे अरहान को मृत घोषित कर दिया जबकि रिजवाना, फिरासत और ईदानूर को प्राथमिक इलाज के बाद हायर सेन्टर रैफर कर दिया है। जहंा उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। हालांकि इस मामले में पुलिस ने बाइक अपने कब्जे में ले ली है, जबकि हादसे का कारण बना चालक कार समेत फरार हो गया। हादसे की सूचना से स्वजनों में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में लोग अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने शवों का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस चालक की तलाश में जुट गई है।