जून माह के अंत तक तैयार हो जाएगा यूसीसी का ड्राफ्ट

0
206

सभी राज्यों के लिए मॉडल बनेगा हमारा ड्राफ्टः धामी

हाई पावर कमेटी ने ली आयोगों की राय
कल सभी दलों के नेताओं से होगी वार्ता


देहरादून। समान नागरिक संहिता (यूनिफॉर्म सिविल कोड) का ड्राफ्ट तैयार करने के लिए सरकार द्वारा गठित की गई हाई पावर कमेटी द्वारा मई माह के अंत तक यूसीसी का ड्राफ्ट (मसौदा) तैयार कर सरकार को सौंप दिया जाएगा। समिति इस ड्राफ्ट को तैयार करने में जुटी हुई है। यूसीसी के ड्राफ्ट में किसी तरह की कमी न रहे इसके प्रयास जारी हैं। कमेटी के सदस्यों द्वारा आज एनेक्सी भवन में सभी आयोगों के अध्यक्षों से बातचीत कर उनके सुझाव लिए गए वही आज ही ऑडिटोरियम में जन संवाद के जरिए आम लोगों से भी विभिन्न मुद्दों पर उनकी राय जानने की कोशिश की गई।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार यूसीसी कमेटी द्वारा जून के अंत तक ड्राफ्ट तैयार कर सरकार को सौंपने की बात कही गई है। उनका कहना है कि उत्तराखंड सरकार का यह समान नागरिक संहिता का ड्राफ्ट अन्य सभी राज्यों के लिए मॉडल होगा। 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा राज्य मेंं यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने की घोषणा की गई थी जिसके बाद सत्ता संभालने के कुछ समय बाद ही उन्होंने इसका ड्राफ्ट तैयार करने के लिए सेवानिवृत्त न्यायाधीश रंजना प्रकाश देसाई के नेतृत्व में 3 सदस्यीय समिति का गठन किया गया था जिसे 6 माह का समय दिया गया था, लेकिन यूसीसी के जटिल ड्राफ्ट को इतने समय में तैयार नहीं किया जा सका। अब तक दो बार समिति का कार्यकाल बढ़ाया जा चुका है। समिति द्वारा इसका ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है लेकिन इसमें अभी भी कई ऐसे मुद्दे और बिंदु हैं जिनमें संशोधन किया जाना आवश्यक है अब इन्हीं मुद्दों को लेकर समिति द्वारा आयोगों के अध्यक्षों तथा राजनीतिक दलों के नेताओं से सीधा संवाद किया जा रहा है। हालांकि समिति ने इसका ड्राफ्ट तैयार करने में सभी धर्म गुरुओं से लेकर बुद्धिजीवियों व विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों और आम लोगों तक से राय ली गई है क्योंकि सभी धर्म जाति और समुदाय के लिए एक जैसे नियम निर्धारित करना आसान काम नहीं है। समिति के अध्यक्ष का कहना है कि उनका हर संभव प्रयास है कि यूसीसी का एक ऐसा ड्राफ्ट तैयार किया जाए जो सर्वमान्य व सर्वग्राही हो जिससे इसमें कम से कम संशोधन की गुंजाइश रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here