ब्रिटेन : गुजरात में जन्मे याकूब पटेल बने प्रेस्टन शहर के नए मेयर

0
202


नई दिल्ली। गुजरात में जन्मे याकूब पटेल ब्रिटेन में लंकाशायर काउंटी के शहर प्रेस्टन के नए मेयर चुने गए हैं। याकूब पहले एक पार्षद और स्थानीय समुदाय के सक्रिय सदस्य थे। उनका जन्म गुजरात के भरूच जिले में हुआ था, 1976 में बड़ौदा विश्वविद्यालय से स्नातक होने के बाद ब्रिटेन चले गए थे। ब्रिटिश मीडिया ने बताया कि याकूब पटेल ने उत्तरी इंग्लैंड के लंकाशायर काउंटी के एक शहर प्रेस्टन के नए मेयर के रूप में पदभार संभाला है, ये वही शहर है, जिसमें 14वीं शताब्दी से मेयर की परंपरा चली आ रही है। मेयर का पदभार संभालने के बाद याकूब ने वहां कहा कि “मेरा इस शहर से गहरा नाता है, जहां मैंने 1979 में प्रेस्टन कॉर्पोरेशन के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी।” उसके बाद पहली बार उन्हें 1995 में शहर के एवेनहम वार्ड के लिए लेबर पार्टी के पार्षद के रूप में चुना गया था, और वह प्रेस्टन सिटी काउंसिल के इतिहास में पहले मुस्लिम पार्षद बने। प्रेस्टन सिटी काउंसिल ने कहा, “याकूब हमेशा स्थानीय सामुदायिक संगठनों से जुड़े रहे हैं।” काउंसिल के बयान में कहा गया, “उनका ध्यान हमेशा उस समुदाय में सकारात्मक बदलाव लाने पर रहा है जिसमें वह रहते हैं। याकूब का जुनून अपने परिवार और समुदाय की सेवा करने में है, जिसका उन्होंने प्रतिनिधित्व किया। याकूब ब्रिटेन में प्रेस्टन कॉर्पोरेशन के साथ लंब समय तक जुड़े रहे। जुलाई 2009 में रिटायर होने से पहले उन्होंने एक राजस्व निरीक्षक, यातायात निरीक्षक, सहायक प्रमुख, मुख्य निरीक्षक और संचालन प्रबंधक के रूप में भूमिकाएँ निभाईं। उन्होंने प्रेस्टन बस, सिटी बस ऑपरेटर के साथ भी काम किया, जिसमें निदेशक मंडल, स्वास्थ्य और सुरक्षा प्रतिनिधि और एक्ट्स यूनियन के अध्यक्ष की भूमिकाएं शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here