दो वाहन चोर गिरफ्तार, 4 दुपहिया वाहन बरामद

0
174

देहरादून। पुलिस ने दो वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चार दुपहिया वाहन बरामद कर लिये। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनको न्यायालय में पेश किया जहां से उनको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राकेश कुमार निवासी गायत्री तपोवन के पीछे मोतीचूर हरिपुर कला द्वारा थाना रायवाला पर एक प्रार्थना पत्र अपने घर के पास से चोरों द्वारा उनकी स्कूटी को चोरी करने के सम्बन्ध में दिया गया। वहीं आकाश बत्रा द्वारा थाना रायवाला पर एक प्रार्थना पत्र अपने घर के पास से चोरों द्वारा उनकी मोटर साइकिल को चोरी करने के सम्बन्ध में दिया गया। जिस पर थाना रायावाला में दोनों मुकदमें दर्ज कर जांच शुरू कर दी। वाहन चोरी की घटनाओं के खुलासे हेतु एसएसपी के निर्देशों पर प्रभारी निरीक्षक रायवाला द्वारा थाना स्तर पर पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा घटना स्थलों के आस—पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का अवलोकन कर घटना में शामिल संदिग्ध लोगों के हुलिये की जानकारी प्राप्त की गयी। गत दिवस पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर सप्तऋषि तिराहे गॉडविन होटल के पास से घटना में शामिल 02 आरोपियों को चोरी की स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उनके द्वारा अपना नाम दीपक पंत तथा पीयुष शर्मा बताया गया तथा देहरादून व हरिद्वार से अन्य वाहनो को भी चोरी किये जाने की जानकारी दी गई। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की निशानदेही पर उनके द्वारा अलग—अलग स्थानों से चुराये गये 03 अन्य दोपहिया वाहनों को बरामद किया गया। गिरफ्तार दोनो आरोपी नशे के आदी हैं तथा अपने नशे की पूर्ति के लिये उनके द्वारा वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया था। आरोपी चोरी किये गये वाहनों को अन्य राज्यों में ले जाकर बेचने की फिराक में थे, पर इससे पूर्व ही दून पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में पीयुष शर्मा के पूर्व में भी वाहन चोरी के मामले में जनपद हरिद्वार से जेल जाने की जाकनारी प्राप्त हुई है। आरोपी के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनको न्यायालय में पेश किया गया जहां से उनको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here