ट्रक गिरा खाई में एक श्रमिक की मौत, चार घायल

0
107

ऋषिकेश। ऋषिकेश से उत्तरकाशी जा रहा एक ट्रक आज टिहरी क्षेत्र के नरेंद्र नगर में गहरी खाई में जा गिरा। जिसमें एक मजदूर की मौत हो गई जबकि चार अन्य मजदूर घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार आज ऋषिकेश से उत्तरकाशी जा रहा एक ट्रक नरेंद्र नगर क्षेत्र में गहरी खाई में गिर गया। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस व रेस्क्यू टीम ने ट्रक में सवार लोगों को बाहर निकाला। इस हादसे में एक श्रमिक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए। जिसमे ट्रक का ड्राइवर भी शामिल है। मृतक व अन्य घायल नेपाल के रहने वाले बताए गए हैं। घायलों को इलाज के लिए नरेंद्र नगर अस्पताल भेजा गया है। तथा मृतक श्रमिक का पंचनामा भरकर मोर्चरी में शव को रखवा दिया गया है और परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here