जम्मू। दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकी और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकी को मार गिराया गया है। जिले के कुज्जर इलाके में कुछ आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसपर सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर कर सर्च अभियान शुरू किया था। जिसपर आतंकियों की ओर से फायरिंग शुरू कर दी गई। सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए आतंकियों को निशाना बनाया। इसमें दो आतंकी ढेर हो गए। हालांकि, इलाके में अभी दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की आशंका जताई जा रही है। सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर कर पड़ताल शुरू कर दी है। माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर कश्मीर जोन पुलिस ने लिखा, कुलगाम में 2 आतंकवादी मारे गए। मुठभेड़ स्थल से मारे गए आतंकवादियों के शव बरामद किए जा रहे हैं। सुरक्षा घेरा एवं तलाशी अभियान अभी भी जारी है। आगे की जानकारी बाद में दी जाएगी।
उधर, राजौरी में आतंकवादियों को पकड़ने का अभियान तीसरे दिन भी जारी रहा। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के कालाकोटे के जंगली इलाके में छिपे संदिग्ध आतंकवादियों का पता लगाने के उद्देश्य से चलाया गया घेराबंदी और तलाशी अभियान बुधवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। यह ऑपरेशन सोमवार को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के बाद शुरू किया गया था, जिसमें सेना के दो जवान घायल हो गए थे।