एसीपी ने गोली मारकर की खुदकुशी

0
179


नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस में तैनात एसीपी अनिल सिसौदिया ने गोली मारकर खुदकुशी कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की। जानकारी के मुताबिक एसीपी की उम्र करीब 55 साल थी। उन्होंने जंगपुरा स्थित आवास पर गोली मारकर खुदकुशी की। 3 दिन पहले ही उनकी पत्नी का निधन हुआ था। इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। दिल्ली पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। अनिल सिसोदिया साउथ वेस्ट इलाके में तैनात थे। उन्होंने अपनी सरकारी पिस्टल से खुदकुशी की है। एसीपी की सुसाइड की खबर सुनकर हैरान हैं, पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। डीसीएसपी साउथ वेस्ट और साउथ ईस्ट मौके पर मौजूद हैं और तथ्यों की जांच कर रहे हैं। किसी को भी फ्लैट के अंदर जाने की इजाजत नहीं है। दक्षिण पूर्व डीसीपी के मुताबिक दक्षिण-पश्चिमी जिले में तैनात एसीपी मुख्यलय 55 वर्षीय अनिल कुमार सिसौदिया जंगपुरा में 25 मस्जिद लेन पर चौथी मंजिल पर बने फ्लैट पर रहते थे। मंगलवार रात 9 बजे वह ड्यूटी से घर गए थे। बुधवार को वह ड्यूटी पर नहीं आए। कर्मचारियों ने उन्हें फोन किया तो फोन नहीं उठाया। मैसेज का भी जवाब नहीं मिला। इसके बाद दक्षिण-पश्चिचम जिले के पुलिसकर्मी उनके घर पहुंचे। घर का दरवाजा अंदर से बंद था। दरवाजा तोड़कर पुलिस अंदर दाखिल हुई, अंदर उनका शव बेड पर पड़ा हुआ था। इसके बाद घटना की जानकारी आला अधिकारियों को दी गई। पुलिस के मुताबिक उनके बच्चे दूसरे घर में रहते थे। पड़ोसियों का कहना है कि पत्नी की मौत के बाद अनिल काफी दुखी थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here