भारी मात्रा में चरस सहित बरेली के दो तस्कर गिरफ्तार

0
124

नैनीताल। नशा तस्करी में लिप्त बरेली के दो तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास से 992 ग्राम चरस व तस्करी में प्रयुक्त कार भी बरामद की गयी है।
जानकारी के अनुसार बीती शाम थाना खन्स्यू पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र कुछ नशा तस्कर नशीले पदार्थो की बड़े खेप सहित आने वाले है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने क्षेत्र में चैकिंग अभियान चला दिया। इस दौरान पुलिस को एक संदिग्ध स्विफ्ट कार आती हुई दिखायी दी। पुलिस ने जब उसे रोकना चाहा तो कार सवार दोनो व्यक्ति भागने लगे। इस पर उन्हे घेर कर दबोचा गया। तलाशी के दौरान उनके पास से 992 ग्राम चरस बरामद हुई। पूछताछ में उन्होने अपना नाम अनमोल गुप्ता पुत्र प्रमोद गुप्ता निवासी 38 चन्द्रदीप कॉलोनी बदायूं रोड थाना केंट बरेली व अब्दुल वकील पुत्र अब्दुल हमीद निवासी सदर बाजार थाना कैंट बरेली उत्तर प्रदेश बताया। बताया कि वह खन्स्यू क्षेत्र के अधोड़ा गांव से चरस खरीदकर मैदानी क्षेत्रों में नशे की सप्लाई की योजना बनाकर आए थे, जो पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिए गए। बहरहाल पुलिस ने उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हे न्यायालय में पेश किया जहंा से उन्हे जेल भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here