दुकानदार ने पंखे से लटकर की आत्महत्या

0
100

देहरादून। दुकानदार ने पंखे से लटकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आज प्रातः 10 बजे करीब बरोटीवाला में एक परचून की दुकान में एक व्यक्ति द्वारा पंखे से लटक कर आत्महत्या करने की खबर मिलने पर विकास नगर पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची। मौके पर एक व्यक्ति दिनेश पुत्र किशन दास निवासी ग्राम दोयरा थाना कालसी हाल किराएदार बरोटिवाला, जो परचून की दुकान चलाता था तथा ठेकेदारी का भी काम करता था, के द्वारा अपनी दुकान का शटर डाउन कर पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली थी। घटना के संबंध में आसपास के लोगों को पता चलने पर उसके परिजन व आसपास वाले उसे लेकर सरकारी अस्पताल गए, जहां चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित किया गया। मृतक का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही के लिए भेजा गया है। आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here