आठ लाख की स्मैक के साथ दो गिरफ्तार

0
235

देहरादून। पुलिस ने आठ लाख की स्मैक के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनको न्यायालय में पेश किया जहां से उनको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
आज यहां इसकी जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कमलेश उपाध्याय ने बताया कि सहसपुर थाना पुलिस ने सभावाला क्षेत्र से चैंकिग के दौरान सूचना मिली कि कुछ लोग नशीले पदार्थ की तस्करी कर क्षेत्र में आ रहे हैं। जिसके बाद पुलिस ने चैकिंग अभियान चलाते हुए एक स्विफ्ट कार को रूकने का इशारा किया तो कार चालक कार को तेजी से भगा ले गया। पुलिस टीम ने पीछा कर उनको थोडी दूरी पर ही रोक कर उसमें सवार दो लोगों को हिरासत में ले उनकी तलाशी ली गयी तो उनके कब्जे से 102.50 ग्राम स्मैक बरामद कर ली। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम जसवीर सिंह पुत्र महेंद्र सिंह निवासी काशीपुर थाना पोंटा साहिब सिरमौर हिमाचल प्रदेश व अतुल कुमार पुत्र अजीत सिंह निवासी देवी नगर पोंटा साहिब सिरमौर हिमाचल प्रदेश बताया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि जसवीर जेसीबी चालक है तथा अतुल लोकल में टैक्सी चलाता है। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह यह स्मैक बरेली से खरीदकर लाते है तथा उसको महंगे दामों में देहरादून के श्ौक्षिक संस्थानों में पढने वाले छात्रां को तथा आसपास के क्षेत्रों में काम करने वाले मजदूरों व नशे के आदि लोगों को बेचते है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनको न्यायालय में पेश किया जहां से उनको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here