हरिद्वार। बाइक चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो शातिरों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनकी निशानदेही पर पुलिस ने चुरायी गयी दस बाइक व एक ई रिक्शा भी बरामद किया है।
मामले का खुलासा करते हुए एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि क्षेत्र में बाइक चोरी की लगातार बढ़ रही घटनाओं को देखते हुए सिविल लाइन कोतवाली पुलिस की एक पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम ने चेकिंग अभियान के दौरान एक सिल्वर रंग की स्प्लेंडर बाइक पर सवार दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया। पूछताछ करने पर पता चला कि वह बाइक चोरी की है। पूछताछ में उन्होने अपना नाम आरिफ पुत्र शाहिद निवासी रहमत नगर खालापार मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश और अमजद पुत्र खलील निवासी हाजीपुरा का चोपड़ा मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश बताया। आरोपियों से जब सख्ती से पूछताछ की गयी तो उनकी निशानदेही पर 10 अन्य बाईक और एक ई रिक्शा बरामद किया गया। जिन्हे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।